सुंदरपहाड़ी में सीएफपी टीम द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित



गोड्डा : सुंदरपहाड़ी प्रखण्ड स्थित सभागार भवन में बीडीओ बिजय प्रकाश मरांडी के अध्यक्षता में सीएफपी टीम के द्वारा (ग्रामीण विकास ट्रस्ट, सुंदर पहाड़ी) एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें मनरेगा अंतर्गत मनरेगा मेट, बागवानी मित्र/ सखी, दीदीबाड़ी सखी के महिलाओ एवं पुरुषों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में सीएसपी टीम के निकिता नागवंसी (जी०आई०एस० कोडिनेटर), अनुज कुमार गुप्ता एवं बलराम कुमार (ब्लॉक लाइवलीहुड एक्सपर्ट), संतोष कुमार पंजियारा एवं अभिषेक कुमार (ब्लॉक एन आर एम एक्सपर्ट) उपस्थित थे। वहीं मौके पर ब्लॉक कार्यक्रम पदाधिकारी सुशील टुडू, जेएसएलपीएस, बीपीएम शुभम कुमार, जेएसएलपीएस कर्मी मीरु मुर्मू समेत अन्य सभी क्लस्टर कॉर्डिनेटर एवं मनरेगा के सभी संबंधित पंचायत के रोजगार सेवक व प्रखंड कर्मी उपस्थित हुए। इस प्रशिक्षण में बागवानी सखी / मित्र, सभी मनरेगा मेट, सभी दीदी बाड़ी सखी को मनरेगा अंतर्गत चल रहे योजनाओं के विषय में एवं उनके कर्तव्यों की विस्तृत जानकारी दी गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post