महागामा ब्लॉक परिसर में विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर आयोजित
गोड्डा : महागामा प्रखंड के ब्लॉक परिसर में शनिवार को विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित मुख्य अतिथियों एवं पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान महागामा अंचल अधिकारी रंजन यादव, महागामा प्रमुख अफसाना बानो, चिकित्सक प्रभारी संजय मिश्रा, महागामा अनुमंडल पदाधिकारी सौरव कुमार भवानिया ने अपने-अपने संबोधन में कहा कि जेएसएलपीएस जैसे संपत्ति का वितरण के दौरान अच्छी बात यह है कि सभी लाभुक महिलाएं ही हैं। जिस भी लाभुकों को इस शिविर का लाभ मिला है वे लोग अपने आसपास के लोगों को बताएं ताकि और जो भी लोग लाभ से वंचित हैं उन्हें इस शिविर के माध्यम से सरकार के द्वारा मिलने वाला लाभ सके। लाभुक प्रधानमंत्री आवास योजना,
मनरेगा पेंशन योजना, विधवा पेंशन, जॉब कार्ड, श्रम योजना, स्वास्थ्य संबंधित तेजस्विनी परियोजना के तहत अनेक योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। वहीं बताया गया कि बाल-विवाह को लोग नहीं रोकते हैं वह एक तरह से अपराध है। मुझे कुछ दिन पूर्व एक पत्रकार द्वारा इसकी गुप्त सूचना मिली थी कि महागामा में बाल विवाह कराई जा रही है। बाल विवाह मानसिक और शारीरिक दोनों ही तरीके से नाबालिग बच्चों पर दुष्प्रभाव डालता है क्यों कि इस उम्र में इनका शरीर पूरी तरह से तैयार नहीं रहता है जिसका परिणाम सबों को कई बार देखने और सुनने को मिला होगा जैसे हमेशा बीमार रहना, शरीर में विभिन्न प्रकार की बीमारी होना और कभी कभी तो असमय मृत्यु हो जाना। एक बड़ी बात यह भी है कि पढ़ाई रुक जाती है साथ ही विवाह के बाद वह काम उम्र में मां बन जाती है जो कानूनन अपराध है। इसे हम रोक सकते हैं बाल विवाह जैसी कुप्रथा को रोक कर। यह कुप्रथा ग्रामीण क्षेत्रों में ही देखना को मिलता है, इसलिए आप सभी हर संभव प्रयास करते हुए बाल विवाह को ज्यादा से
ज्यादा प्रयास कर रोकें। कहां गया की इस ब्लॉक और अनुमंडल में एक बड़ा सा बोर्ड भी लगाया जाएगा जिससे लोगों को पता चल सकेगा कि सरकार द्वारा कौन-कौन सी योजना चलाई जा रही है एवं लाभुकों को क्या-क्या लाभ मिल सकता है। वहीं यह भी बताया गया कि पेंशन योजना के तहत बहुत सारे लाभुक का पेंशन रुका हुआ था जो अब नही रुकेगा। महागामा के अंचल अधिकारी रंजन यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में 248 लाभुकों के बीच 604000 परिसंपत्ति का वितरण किया गया जिसमें जॉब कार्ड पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन एवं श्रम योजना के तहत आठ दिव्यांगो को ट्राई साइकिल दिया गया। ट्राई साइकिल पाकर लाभुकों के चेहरे पर खुशी देखी गई।
Post a Comment