महागामा थाना परिसर में 14 अभ्यार्थियों का हुआ जोइनिंग के साथ दिया गया लेटर।
गोड्डा/ महागामा : शनिवार को सिक्योरिटी स्कील्स काउंसिल इंडिया लिमिटेड के द्वारा महागामा थाना परिसर में लगाया गया भर्ती शिविर। एसआईएस कम्पनी के सीनियर सिक्योरिटी इंस्पेक्टर चंदन चौधरी एवं सुपरभाइजर मनोज कुमार ने बताया कि एसआईएस सिक्योरिटी गार्ड में नौकरी करने हेतु इच्छुक अभ्यार्थियों के लिए प्रशासन के सहयोग से थाना परिसर में शिविर का आयोजन किया गया है। कंपनी के पूरी अहर्ता पूरी करने वाले अभ्यार्थियों का चयन कर जॉइनिंग लेटर दिया जा रहा है। बताया कि चयनित अभ्यर्थियों का एक माह का प्रशिक्षण 22 मई से शुरू हो जाएगी।
एक माह का प्रशिक्षण पूरे होने के साथ ही 65 वर्ष तक स्थाई रूप से देश के विभिन्न हिस्सों में सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में अभ्यार्थियों को नौकरी दी जाएगी। बताया कि अगर बिहार और झारखंड में सिक्योरिटी गार्ड के नियुक्ति होगी तो 10 से 15 हजार रुपए प्रतिमाह दी जाएगी। वही बिहार झारखंड छोड़कर दूसरे राज्य में नियुक्ति होती है तो वहां पर शुरुआती दौर में 15 से 20 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन मिलेगा। बताया कि महागामा थाना परिसर में 13 मई हो गयी जिसमे की 14 अभ्यर्थियों को जॉइनिंग लेटर दिया गया बताए कि अब मेहरमा थाना परिसर में 15 मई व नगर थाना गोड्डा में 16 मई को भर्ती हेतु शिविर आयोजित की जाएगी।
Post a Comment