बीआरसी कर्मियों की समीक्षा बैठक संपन्न
गोड्डा : महागामा प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र महागामा में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज बालहंस की अध्यक्षता में सीआरपी /बीआरपी एवं अन्य कर्मियों की बैठक हुई। बैठक में विगत दिनों किए गए कार्यों के प्रगति प्रतिवेदन पर संकुल वार चर्चा हुई ।प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं महागामा प्रखंड के निकासी एवं व्यंजन पदाधिकारी जितेंद्र यादव ने निर्देश दिया कि यथाशीघ्र यू -डाइस मैंडेटरी फिलअप का कार्य पूर्ण करें ।एस ए २ के परीक्षा के सफल संचालन पर प्रखंड के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक गणों के कार्य प्रणाली पर संतोष व्यक्त करते हुए यथाशीघ्र परीक्षा फल तैयार करने का आग्रह किया ।
प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ने उपस्थित सीआरपी एवं बीआरपी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को धरातल पर उतारने का भी आग्रह किया। उन्होंने उन शिक्षकों को आगाह किया कि किसी भी परिस्थिति में विद्यालय विलंब से न आयें और नो ही समय से पूर्व विद्यालय छोड़ें ।हमारे कुछ शिक्षकों की वजह से प्रखंड की बदनामी होती है। विषय विशेषज्ञ मोहम्मद मुजफ्फर हुसैन ने कहा कि आगामी नए शैक्षणिक सत्र की तैयारी हेतु मानक के अनुरूप हमें तैयार रहना चाहिए एवं कृत संकल्पित होकर नए शैक्षिक सत्र में जिला में इस प्रखंड को श्रेष्ठ प्रदर्शन करने हेतु सामूहिक रूप से प्रयास करने का मानसिकता को और विकसित करना चाहिए।
बैठक में सीआरपी /बीआरपी महासंघ के पूर्व जिला महासचिव सुलैमान जहांगीर आजाद ने नए शैक्षणिक सत्र में बेहतर से बेहतर प्रदर्शन हेतु कर्मियों एवं शिक्षकों को प्रेरित करने की बात कही।
बैठक में राजकुमार यादव ,सुभाष शुक्ला ,मोहम्मद हफीज उद्दीन, निसार अहमद , अब्दुल हाफिज ,ईश्वर मंडल ,सरिता कुमारी आदि उपस्थित थे।
Post a Comment