बाल विवाह कुप्रथा को जब तक खत्म नहीं कर लेंगे, तब तक जागरूकता अभियान चलता रहेगा - पथरगामा थाना प्रभारी



 

 

गोड्डा : शुक्रवार को पथरगामा थाना क्षेत्र के लोंगाय गांव में पथरगामा पुलिस ने वाल विवाह को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। गांव वालों को जागरुक करते हुए थाना प्रभारी अरुण कुमार ने कहा कि बाल विवाह कानूनन अपराध है। शादी का उम्र कानून के तहत निर्धारित है। इससे पहले बेटा बेटी का शादी करना जुर्म माना जाएगा। अपने बच्चो को पढ़ा लिखकर योग्य बनाए जिससे समाज में वो अच्छा जीवन जी सकें, इसके बाद ही शादी करे। थाना प्रभारी ने सभी लोगों से बाल विवाह ना करने की अपील की। कहा कि यदि वाल विवा


ह की जानकारी मिलती है तो कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी अरुण कुमार ने कहा कि बाल विवाह के मामले में गोड्डा जिला पूरे राज्य में काफी पिछड़ा हुआ है और हर हाल में इस कुप्रथा से हम सभी को बाहर होना होगा l उन्होंने कहा कि अपने प्रखंड में जब तक बाल विवाह को खत्म नहीं कर लेते हैं तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे, कहा कि प्रत्येक दिन प्रत्येक पंचायत में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और बुद्धिजीवियों के साथ बैठक कर बाल विवाह खत्म करने को लेकर जागरूक किया जाएगा l मौके पर मौजूद सभी महिला एवं पुरुष को थाना प्रभारी ने बाल विवाह ना करने की शपथ दिलाई l मौके पर प्रमुख अवधेश साह, मुखिया जयरानी देवी, शिक्षक खगेन्द्र कुमार, बिनय दास, बिलाश मंडल, सहित सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post