■ हर इंसान का सपना होता है कि जीवन में एक बार हज को जाएं :- उपायुक्त महोदय गोड्डा


■ आपकी यात्रा सुखद हो शांति सदभाव के लिए प्रार्थना करें। - पुलिस अधीक्षक गोड्डा


गोड्डा : शनिवार को स्थानीय दानिश मैरैज हॉल में हज प्रशिक्षण सह टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।



उक्त कार्यक्रम में उपायुक्त महोदय गोड्डा के द्वारा हज यात्रियों को संबोधित करते हुए बताया गया कि मैं यहां मुख्य अतिथि के रुप में नहीं आया हुं बल्कि आप की दुआओं में शामिल होने आया हुं , हर मुस्लिम समुदाय का सपना होता है कि जीवन में एक बार हज यात्रा को जाएं ।


उन्होंने कहा कि आप खुशनसीब लोगों में से हैं जो इतने पवित्र यात्रा पर जा रहे हैं इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं उपायुक्त महोदय गोड्डा ने जिला हज कमेटी की सराहना करते हुए कहा कि हज कमेटी बहुत अच्छे और इमानदारी से जिला के हज यात्रियों की सेवा व सहायता कर रही है।साथ ही साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी जिले के 111 हज यात्रियों का टीकाकरण किए जाने पर बधाई दी गई।

मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस अधीक्षक महोदय गोड्डा श्री नाथू सिंह मीना ने कहा कि हज एक लम्बी यात्रा है इसलिए आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना है सभी यात्री वैक्सीन जरुर लें और अपनी यात्रा को सुखद बनाएं और इस पवित्र यात्रा पर देश, राज्य की सुख शांति के लिए भी प्रार्थना करें।


मंच का संचालन कर रहे जिला हज कोऑर्डिनेटर सह पुर्व सदस्य राज्य अल्पसंख्यक आयोग हाजी इकरारुल हसन आलम ने बताया कि जिले से कुल 111 हज यात्रियों में से 46 महिलाएं हैं सभी को मेनीनजाईटीस इंफ्लूएंजा के साथ दो बुंद पोलियो की खुराक पिलाकर स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया।

भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारी के द्वारा सउदी करंसी रियाल के संबंध में शिविर में जानकारी दी गई।



    मौके पर शिविर में कार्यपालक दंडाधिकारी गोड्डा मोहम्मद एजाज आलम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गोड्डा श्री अविनाश कुमार ,वरीय प्रबंधक झारक्राफ्ट अब्दुल कादिर , बेथेल मिशन के निदेशक श्री प्रणेश सोलोमन,डॉ0 जुनैद आलम, डॉ0 राजन,रजनीश भारती वर्ल्ड विज़न के धनंजय त्रिवेदी , डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ0 सुरभित गुप्ता, मौलाना अब्दुल्ला अलकाफी मुफ्ती आकिब इमाम जामा मस्जिद असंबनी हज व्यवस्थापक मो0 इब्राहिम अंसारी, हाजी युसूफ , मो0 नौशाद, आलम मो0 दानिश हज सेवक शाह आलम मौलाना एनामूल हक सहित हज कमेटी के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post