बिहार के भागलपुर में तैनात महिला कांस्टेबल नीतू कुमारी उम्र 23 वर्ष ने रेलवे क्वार्टर में फंदे से झूलकर अपनी जान दे दी है। मिली जानकारी के मुताबिक झारखंड के मधुपुर की रहने वाली थी और विवाह पिछले साल ही हुई थी। हालांकि RPF को जब उसके पति द्वारा फोन से सूचना मिली तो नीतू को बचाने के लिए क्वार्टर पहुंचे, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. और शव फंदे से लटकता हुआ मिला. इसके बावजूद आनन-फानन में महिला कॉन्स्टेबल को लेकर जवाहर नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल मायागंज ले जाया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा महिला कांस्टेबल को मृत घोषित कर दिया गया।
आत्महत्या करने की मिली सूचना RPF के एस आई एसके सिंह ने बरारी पुलिस को लिखित आवेदन देकर आगे की कार्रवाई करने के लिए अनुरोध किया। आरपीएफ के इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने बताया कि महिला कॉन्स्टेबल भागलपुर आरपीएफ पोस्ट पर तैनात थी। और वह अपने कार्य के प्रति हमेशा एक्टिव रहती थी. महिला कांस्टेबल के पति से फोन पर सूचना मिली की वह हत्या करने जा रही है. वह अपने पत्नी को बचा लेने के लिए गुहार लगा रहा था। तभी उसे बचाने के लिए उसके क्वार्टर में कुछ जवानों को भेजा गया लेकिन उससे पहले ही वह फंदे से लटक चुकी थी।
चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया
वहीं महिला कांस्टेबल को मायागंज अस्पताल लेकर जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि महिला कॉन्स्टेबल के घरों में सूचना दे दी गई है। महिला कांस्टेबल के घरवाले भागलपुर के लिए निकल गए हैं। हालांकि रात होने तक भागलपुर पहुंच जाएंगे. पोस्टमार्टम के लिए कागजी कार्रवाई पूरी की जा रही है।
आत्महत्या करने से पहले पति को क्या कही थी..
महिला कांस्टेबल ने आत्महत्या करने से पहले अपने पति से फोन पर बात की थी. बताया जाता है कि वह अपने पति से कही थी कि बहुत परेशान कर लिए आप... अब नहीं कर सकेंगे. मैं जा रही हूं जान देने. उसका पति ने तुरंत भागलपुर आरपीएफ पोस्ट पर फोन कर इसकी सूचना दिया था. इधर यह भी बताया जा रहा है कि वह आत्महत्या करने से पहले फेसबुक पर लाइव आई थी.
परिजनों में छाया मायूसी
आरपीएफ के सूचना पर महिला कांस्टेबल नीतू कुमारी ने घरवाले मायागंज अस्पताल पहुंचे जहां बेटी का शव देखकर रो बिलख उठे. महिला कांस्टेबल नीतू के पिता चिंतामणि चौधरी ने लड़का पक्ष के दो-तीन लोगों पर आरोप लगाया है। चिंतामणि ने बताया कि उनकी बेटी को साजिश के तहत प्रताड़ित किया गया, जिससे बेटी ने आत्महत्या कर ली. हत्या नहीं बल्कि उसकी हत्या है।
Post a Comment