दोनो छात्र बना चाहते हैं डॉक्टर

 गोड्डा / महागामा :  आई सी एस ई बोर्ड ने परिणाम रविवार 3 बजे जारी कर दिया था । वही गोड्डा के महागामा मे संत थॉमस स्कूल गोविंदपुर के शत-प्रतिशत छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा में सफलता हासिल कर स्कूल और अभिभावकों का नाम रौशन किया है। विद्यालय के छात्रों में पहला स्थान मोहम्मद अमन साले - 96%,


 दूसरा स्थान अंकित राज - 95.5%


 ,तीसरा स्थान सोनू कुमार - 95% हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया । जिसमे की अमन साले अंग प्राप्त हुए अंग्रेजी 1: 89,अंग्रेजी 2.92,गणित. 98,भौतिक विज्ञान. 90,रसायन विज्ञान. 96,जीवविज्ञान. 93,कंप्यूटर. 100,हिंदी. 98,इतिहास और नागरिक शास्त्र. 74,भूगोल. 90। वही अंकित का अंग प्राप्ति हुई अंग्रेजी 1.86,अंग्रेजी 2.93,गणित. 93,भौतिक विज्ञान. 86,रसायन विज्ञान. 93,जीवविज्ञान.98,कंप्यूटर. 100,हिंदी. 95,इतिहास और नागरिक शास्त्र. 97,भूगोल. 96। इस सफलता का संस्थान विद्यालयों के प्रचार्या फादर विपिन वर्गीय व अंग्रेजी 1 के शिक्षक एंथोनी, ,अंग्रेजी 2 के शिक्षक राहुल चौधरी,गणित के शिक्षक आनंद जयसवाल,भौतिक विज्ञान के शिक्षक विवेक राज, रसायन विज्ञान के शिक्षक रघु,जीवविज्ञान के शिक्षक रवि, कंप्यूटर के शिक्षक वासुदेव, हिंदी के शिक्षक चंदन कुमार, इतिहास और नागरिक शास्त्र के शिक्षक रमेश , भूगोल के शिक्षक एलेक्स हेम्ब्राम ने सभी बच्चों को उत्तम अंक प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post