Mathura Murder: UP के मथुरा से दिल दहला कर रख देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक पत्नी ने अपने ही पति की हत्या कर दी है.पत्नी का दिल इतना से नहीं पसीजा तो, वह रातभर पति के शव के साथ सोती रही. ताकि किसी को भनक न लगे. पति के मर्डर कराने में उसके प्रेमी ने भी उसका साथ दिया है. 3 मई की रात हुई घटना की खुलासा पुलिस ने कर लिया है. पुलिस ने मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. ऐसे खौफनाक घटना से इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
गला दबाकर उतारा मौत के घाट
मिली जानकारी के अनुसार गला दबाकर उतारा मौत के घाट घटना नगर के कोतवाली क्षेत्र की बतायी जा रही है. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए कहा कि मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी ने ही मिलकर मर्डर घटना को अंजाम दिया है. दरअसल, मृतक पत्नी व प्रेमी की राह में रोड़ा बन रहा था. इसलिए उसकी हत्या पत्नि और प्रेमी ने मिलकर कर दिया. साथ ही किसी को पता न चले इसलिए पत्नी रातभर पति की लाश के साथ ही सोती रही. सुबह उठकर मामला को आत्महत्या में तब्दील करने की कोशिश की गई. लेकिन पांच दिनों की जांच के बाद पुलिस ने दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया और आरोपी को जेल भेज दिया.
बनाई कहानी गई कहानी
पत्नी ने मृतक पति की लाश के गले में दुपट्टा डाल दिया. ताकि पुलिस को कोई भी शक न हो सके. साथ ही रोने-पीटने लगी. जांच के पहले ही दिन पुलिस को मृतक की पत्नी नीतू सैनी (25) के बयान संदिग्ध लगे. इसी आधार पर पुलिस ने इस मामले में हत्या का ही मुकदमा दर्ज किया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण गला दबाना आया.जिसमें पुलिस का शक हकीकत में तब्दील हो गया.
Post a Comment