गोड्डा : जिला के महागामा अनुमंडल के हनवारा थाना क्षेत्र में जमीन के लिए दो गुट आपस में की मारपीट . जमीन विवाद के मारपीट में आधे दर्जन लोग घायल हो गए हैं .मामला हनवारा थाना क्षेत्र के परसा की है जहां महागामा रेफरल अस्पताल इलाज कराने आए पहले पक्ष के सरला देवी ने बताया कि आज दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर स्थल निरीक्षण के लिए महागामा अनुमंडल पदाधिकारी आने वाले थे.
जिसको लेकर प्रथम पक्ष के सभी लोग स्थल पर पहुंचे थे और तभी हनवारा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और इसके बाद दूसरे पक्ष के लोग भी लाठी डंडे लेकर पहुंचे और अचानक मारपीट शुरू कर दी , जिसमें पहले पक्ष के 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ,घायल मंजू देवी ने बताया कि इस मारपीट को शांत कराने के दरमियान पुलिस को भी चोट लगी है . वही सरला देवी ने बताया कि पुलिस के हाथ से खून भी जा रहा था , इसके कुछ देर बाद महागामा एसडीओ को इसकी जानकारी हुई और उन्होंने सभी घायलों को पहले इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया । वहीं थाना प्रभारी रोशन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बीच-बचाव करने में एएसआई भोलानाथ भगत को हल्की चोट आई है . वही इस मामले पर पुलिस की जांच चल रही है जांच उपरांत दोषियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी ।
Post a Comment