गोड्डा: जिला के महागामा थाना क्षेत्र मे बीते बुधवार की देर शाम को महागामा प्रखंड के मन्नान करहरिया के समीप दो मोटरसाइकिलो की आमने सामने टक्कर में चार व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गये।स्थानीय लोगो की मदद से आनन फानन में घायलों को महागामा रेफ़रल अस्पताल लाया गया।जहाँ मौजूद डॉ सीमा होरो के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया।
घायलों की पहचान कुशमारा के निवासी रवि पासवान,उम्र तकरीबन 14 वर्ष, पिता स्वर्गीय झारू पासवान,दिलखुश कुमार,उम्र तकरीबन 13 वर्ष, पिता लड्डू पासवान एवम बेचन कुमार,उम्र तकरीबन 22 वर्ष, पिता छेदी यादव है।वही एक घायल दहिया निवासी धरंजय रविदास,उम्र तकरीबन 40 वर्ष, पिता ब्रह्म रविदास है।घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि रवि पासवान,दिलखुश कुमार एवं बेचन कुमार तीनो एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर की तरफ जा रहे थे।वही विपरीत दिशा से आ रहे
धरंजय रविदास अपनी मोटरसाइकिल से आ रहे थे।अचानक दोनों मोटरसाइकिल वालो ने अपना संतुलन खो दिया जिसके कारण दोनों की आमने सामने टक्कर हो गयी।डॉ सीमा होरो के द्वारा घायल दिलखुश कुमार,बेचन कुमार एवं धरंजय रविदास की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर ईलाज हेतु सदर अस्पताल गोड्डा रेफर कर दिया गया।
Post a Comment