महागामा थाना परिसर में शांति समिति व होली मिलन समारोह मनाया गया. 

 


थाना प्रभारी व सीओ ने प्रतिनिधि को गुलाल लगा कर मनाया होली

   रिपोर्ट : अंकुश कुमार

महागामा | होली एवं शब-ए-बरात को लेकर प्रखंड अंतर्गत महागामा थाना परिसर में पुलिस निरीक्षक कमलेश प्रशाद एवं सीओ रंजन यादव की अध्यक्षता तथा थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह की उपस्थिति में शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड के जदयू राज्य परिषद सदस्य सह प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद हारून रशीद, जदयू मीडिया प्रभारी निर्मल कुमार दास, जिला सचिव अजीमुद्दीन ,मृत्युंजय सिंह ,सलाम बेताब ,गोपाल सिंह ,मोहम्मद किरमान ,उपेंद्र सिंह ,रंजना झा ,सूरज जयसवाल, पप्पू ठाकुर, देवीलाल हसदा, भांजपुर मुखिया कमरुल अंसारी, शिबू हासदा व विभिन्न समुदाय के गणमान्य समेत थाना के सभी पुअनि, सअनि व पुलिस बल आदि मौजूद थे। 


वही पुलिस निरीक्षक कमलेश प्रशाद ने उपस्थित लोगों को अभिनन्दन करते हुए कहा कि हमारे देश की यही खूबसूरती है कि एक से दो किलोमीटर में भाषा चेंज हो जाता है और दूसरे देशों में इस नही होता है फिर भी अनेकता में एकता है जो स्कूलों में भी उदाहरण से बताया जाता है। इसी देश मे अबुल कलाम आजाद ओर महात्मा गांधी हुए थे जो अंग्रेजो के खिलाप लड़े ओर देश को आजादी दिलाई। साथ ही उपस्थित गन्मानयो से कहा कि शब-ए-बरात ओर होली पर्व भाई चारे के तरह मनाये ओर गांव के लोगो भी भाई चारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाने का संदेश दे। वही सीओ रंजन यादव ने भी लोगो से शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील किया। साथ ही थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने शांति समिति के सदस्यों को कहा की ग्राम स्तर पर लोग चौकन्ना रहें, कोई असमाजिक व्यक्ति गलत हरकत न करे उस पर नजर रखे और अफवाह पर ध्यान न दें। 


थाना क्षेत्र में कोई हुड़दंग होने पर या किसी प्रकार की घटना घटित हो जाने पर तुरंत थाना को सूचित करें। इसके लिए पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंच कर समस्या का त्वरित निदान करेगी। बैठक में सभी उपस्थित गणमान्यों ने होली एवं शब-ए-बरात त्योहार को लेकर अपना-अपना विचार रखा एवं शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की बात कही। अंत मे थाना परिषर में सभी पदाधिकारी, थाना प्रभारी एवं गणमान्य लोगों ने अबीर गुलाल एक दूसरे को लगाकर होली मिलन समारोह मनाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post