विद्यार्थी परिषद द्वारा होली मिलन समारोह मनाया गया 

 दीप प्रज्ज्वलित करते हुए पूर्व विधायक अशोक भगत
 

रिपोर्ट : अंकुश कुमार

महागामा | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महागामा नगर इकाई द्वारा होली मिलन समारोह के अवसर पर आयोजित विराट कवि सम्मेलन नहर चौक स्थित शिवसागर गार्डन पर बड़े ही धूमधाम से संपन्न की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी , ज्ञान की देवी माता सरस्वती, व पूजनीय भारत माता की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर की गई।  कार्यक्रम के स्वागत भाषण में नगर अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि ये गाने की ऋतु है, ज्ञान की ऋतु है, झूमने की ऋतु है।  फाग के इस राग में आनंद का चर्मोत्कर्ष उत्सव ही होली है। होली का अर्थ बसंत की अथाह ऊर्जा का भी हर्ष है। होली प्रतीक है नव ऊर्जा - नवसृजन का, हमारी भौतिक शक्ति के स्पंदन का, विविध सामाजिक रंगों की एकता का,  द्वेष - क्लेश - बैर के दमन का, स्नेह - मैत्री - मिलन के उन्नयन का, मनुष्य में मनुष्यता के भाव की प्रबलता का, रंगों के माध्यम से  प्राकृतिक विविधता को पहचानने का। । इसके बाद बारी- बारी से कार्यक्रम में उपस्थित सभी कवियों ने अपनी अपनी रचना को प्रस्तुत किया।


 विराट कवि सम्मेलन में सुशील कुमार साहिल ,  रश्मि झा , कलीमुल्लाह परवाना , अंशुमाला झा अंश,  डॉ राधेश्याम चौधरी,  सुरजीत झा,  शिव कुमार भगत व अन्य वरिष्ठ कवियों की उपस्थिति रही। कवि सम्मेलन के बाद सभी सम्मानित पत्रकारों के सम्मान में पत्रकार सम्मान समारोह कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। दैनिक जागरण से अजय झा, प्रभात खबर से गुंजन मंडल, श्वेत पत्र से रंजीत जी, जिला टॉप से आदित्य आनंद, जोहार  न्यूज़ से अब्दुल , सच तक न्यूज़ से अंकुश दैनिक जागरण से अमित भगत, एबी न्यूज़ सेवा बादल राजपूत ,इंडियन पंच और दैनिक भास्कर से मुकेश कुमार ,पब्लिक एप से शंकर मंडल वह अन्य पत्रकारों को सम्मानित किया गया।


 ज्ञापन नगर उपाध्यक्ष निक्की रॉय ने किया। इस विराट कवि सम्मेलन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भाजपा पतंजलि ,भारतीय मजदूर संघ व अन्य संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post