गोड्डा जिला स्थित हुर्रासी कोयला खदान में स्थानीय प्रभावित लोगों को 75% रोजगार नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है। 25 फरवरी से ग्रामीण सड़क जाम कर के रोजगार को लेकर धरना पर बैठ गए है। वही ग्रामीणों का कहना है। की जिन जमींनदाताओ ने हुर्रासी कोयला खदान को जमीन दिया है। उस जमींदाताओ को कंपनी में रोजगार न देकर, हुर्रासी प्रोजेक्ट बाहरी लोगो को रोज़गार दे रही हैं।
वही ग्रामीणों ने कहा की हुर्रासी कोयला खदान में स्थित मोंटी कार्लो कंपनी को 10 से 15 दिन पहले हमलोगो ने रोजगार के लिए एक सूची तैयार कर के दिया था। वही स्थानीय लोगों से जानकारी के मुताबिक कंपनी को इस बात की भी जानकारी दे दी गई थी की सूची में जिनलोगो का नाम है। वो यहां के विस्थापित प्रभावित और स्थानीय लोग है। और मोंटी कार्लो कंपनी के मैनेजर की ओर से मौखिक तौर पर आश्वासन मिला था की आपके प्रस्ताव को हम स्वीकृत करेंगे और 2 से 3 दिन के अंदर ही इंप्लीमेंट (अमल ) करेंगे। लेकिन अब तक कंपनी के द्वारा इंप्लीमेंट नहीं किया गया। और अंतत: ग्रामीणों को शनिवार को सड़क को जाम करना पड़ा और उस सड़क जाम में भी कंपनी के मैनेजर वहां नहीं आए।
वही 26 फरवरी को पूर्व जिला परिषद बबलू हंसदा के मुख्य कार्यालय डुमरिया पहुंचे। और वार्ता किए जो की वार्ता सफल नहीं रहा विफल रहा। उस वार्ता में ग्रामीणों ने कहा की कोयला ट्रांसपोर्टिंग का जो कार्य चल रहा है। उस ट्रांसपोर्टिंग में यहां के स्थानीय प्रभावित क्षेत्र के करीबन 100 लड़के रखने का प्रस्ताव रखा। लेकिन कंपनी का कहना है। की लोकल 10 परसेंटे लड़के को ही रोजगार दिया जायेगा। वही ग्रामीणों ने कहा की झारखंड सरकार का नीति है। की लोकल 75 प्रतिशत लोगो को कंपनी में रोजगार दिया जाय तो 10 परसेंट ही लोगो को ही रोजगार क्यू दिया जा रहा है। वही ग्रामीणों ने ईसीएल को लेकर गंभीर बाते कही है।
ग्रामीणों ने कहा की जो भी जमीन दाता है। किसी मोंटी कार्लो कंपनी को नहीं बल्कि हुर्रासी प्रोजेक्ट कोयला खदान को जमीन दिया है। अब ईसीएल का एक अपना पॉलिटिक्स है। उसका अपना रणनीति है। की लोगो को किस तरह गुमराह करें आपस में लड़ाओ और फायदा उठाओ इस बात को लोगो ने ईसीएल का बहुत पुराना षड्यंत्र कहा है। और जो ईसीएल के जीएम है वो इस चीज के लिए बहुत ही माहिर है। वही लोगो का कहना है की गरीब कमजोर और बेरोजगार लोग हैं। जो की आज दबंग लोगो के बदौलत तबाह हो रहे हैं।
Post a Comment