महागामा |  प्रखंड के सरोतिया गांव के सीएसपी संचालक मोहम्मद इरशाद के साथ पैसा छिंतई  का मामला प्रकाश में आया है। घटना गुरुवार संध्या करीब 3 बजे की बताई जाती है। पीड़ित इरशाद ने बताया की भारतीय स्टेट बैंक महागामा शाखा से पैसे की निकासी कर सरोतिया जा रहा था।


इसी दौरान महागामा -ललमटिया मुख्य मार्ग के सिद्धू कान्हू चौक के समीप अज्ञात बाइक चालक ने झपट्टा मारकर पैसे से भरे बैग लेकर भाग निकला। घटना के संबंध में सीएचपी संचालक ने बताया कि एसबीआई शाखा महागामा से ₹2 लाख 72 हजार की निकासी कर बाइक से घर सरोतिया जा रहा था। इसी दौरान सिद्धू कान्हू चौक के रोड ब्रेकर के पास गाड़ी की स्पीड जैसे ही कम हुई कि पीछे से आ रहा एक बाइक सवार ने पीठ पर रखा पैसे से भरे बैग को झपट्टा मारकर भाग निकला।

उचक्के ने घटना को अंजाम देकर ललमटिया के तरफ भाग गया। उसने बताया कि उच्चके के पास अपाची बाइक थी जिसमें 2 लोग सवार थे जो मास्क पहने थे। घटना की सूचना महागामा पुलिस को मिलते ही पुलिस सब इंस्पेक्टर राजेंद्र यादव,सुनील गौड़ दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। इस दौरान भारतीय स्टेट बैंक और केंचुआ चौक पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस खागाली। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post