महगामा | अनुमंडल मुख्यालय स्थित बसुआ चौक स्थित अतिक्रमित गौचर जमीन को खाली करने को लेकर अतिक्रमणकारियों को दिया गया प्रशासनिक समय पूरा होने बाद भी खाली नहीं करने पर गुरुवार को महागामा अंचलाधिकारी रंजन यादव के नेतृत्व अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध में प्रशासनिक कार्रवाई के तहत जेसीबी मशीन चलाकर खाली कराया गया। इस दौरान महागामा प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुए. गुरुवार को महागामा प्रशासनिक पदाधिकारियों का टीम बसुआ चौक पहुंची और अतिक्रमित जमीन पर संचालित सभी फुटकर दुकानदारों के दुकान को काफी विरोध के बाद पुलिस प्रशासन की मदद से जेसीबी मशीन चलाकर अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया। वहीं अतिक्रमित जमीन को खाली कराने के साथ ही अंचलाधिकारी रंजन यादव एवं महागामा नगर पंचायत ने संयुक्त निर्णय लेते हुए टेंडर के दायरे में आने वाले सभी फुटकर फल, सब्जी, मूग, मीट-मछली सहित अन्य सब्जी मंडी के दूकानदारों को दूकान लगाने के लिए दस फीट लंबा और दस फीट चौड़ी जमीन सुनिश्चित कर प्रत्येक दूकानदारों को आवंटित कराया जाएगा।
वहीं सड़क किनारे किसी भी परिस्थिति में दुकान लगाने के लिए खाली पड़े सरकारी जमीन को आवंटित नहीं किया जाएगा। मौके पर महागामा अंचलाधिकारी एवं नगर पंचायत पर्यवेक्षक मोहम्मद फिरोज अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकार के अव्यवस्था के कारण अक्सर सड़क जाम लगने के साथ-
साथ सड़क दुर्घटना भी हो जाया करता है, जिसको लेकर सभी फुटकर दुकानदार को अल्टीमेटम के बाद आज चिन्हित अतिक्रमित जमीन को खाली कराया गया। कार्रवाई के मौके पर महागामा अंचलाधिकारी रंजन यादव, अंचल स्वाही, राजस्व कर्मचारी, सरकारी अमीन, नोडल पदाधिकारी, नगर पंचायत पर्यवेक्षक मोहम्मद फिरोज अंसारी, सिटी मैनेजर प्रतीक खर्द, प्रभारी महागामा थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह सहित दर्जनों महिला- पुरुष पुलिस बल तैनात थे।
Post a Comment