आज की बैठक में काफी संख्या में गोड्डा जिला के गृह रक्षक भाग लिए।
झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन जिला कमिटी की महत्वपूर्ण बैठक जिला सचिव पवन कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुई।इस बैठक का संचालन धनलाल साह ने किया।
बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष रवि मुखर्जी एवं प्रदेश महासचिव राजीव कुमार तिवारी उपस्थित हुए।आज की बैठक में सर्वसम्मति से गोड्डा जिला कमिटी का पुनर्गठन किया गया, निर्वाचित प्रतिनिधियों का विवरण निम्न प्रकार है।
जिला अध्यक्ष -कल्पना रानी,
कार्यकारी अध्यक्ष -धनलाल साह
संरक्षक -जय पाल यादव
उपसचिव -मनोज मंडल
उपाध्यक्ष -कैलाश यादव
कोषाध्यक्ष -नंदकिशोर जा
संगठन सचिव -गणेश साह
सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश महासचिव के द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। प्रदेश अध्यक्ष रवि मुखर्जी द्वारा गोड्डा जिला के सभी गृह रक्षकों से यह आव्हान किया गया कि आगामी 13मार्च को दिल्ली में होने वाले आन्दोलन में सभी गृह रक्षक अपनी भागीदारी दें।
बैठक के सम्पत्ति के पच्यात गोड्डा जिला के गृह रक्षकों के ज्वलंत समस्या को लेकर प्रदेश संरक्षक मनोज कुशवाहा के नेतृत्व में तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जिला समादेष्टा सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आनन्द मोहन सिंह से मिलकर समस्याओं से अवगत कराया सौहार्दपूर्ण माहौल में जिला समादेष्टा महोदय से वार्ता हुई,सारी समस्याओं को जिला समादेष्टा महोदय ने काफी गंभीरता से सुना तथा उसके निवारण का पूर्ण भरोसा उन्होंने दिया। जिला समादेष्टा महोदय के द्वारा गृह रक्षकों के समस्या को संज्ञान में देने के लिए आभार व्यक्त किया गया.
.
Post a Comment