SACH TAK BHARAT DESK 

देवघर जिला हैंडबॉल संघ हुआ गठन

 झारखंड | देवघर / जिला मे रविवार को अस्थानीय अंजुला मेंशन के सभागार में आम सभा आयोजित कर जिला हैंडबॉल संघ का गठन किया गया। जिसकी अध्यक्षता संजय मालवीय के द्वारा किया गया। आम सभा में मतदान के आधार पर पदों को चुना गया जिसमे संघ की कमान चेयरमैन संजय मालवीय , अध्यक्ष नवीन कुमार शर्मा, वरिष्ट उपाध्यक्ष ऋषि राज सिंह, उपाध्यक्ष श्रीमती रीता चौरसिया ,रवि राउत, सत्यवीर यादव, मृणाल कुमार . वहीं सचिव का पदभार गिरिधरी यादव उप सचिव कौशल सिंह, लखेश्वर मंडल, दीपक मैसी, दीपिका कुमारी के ऊपर सौंपा गया कोषाध्यक्ष के रूप में दीपक कुमार एवम तकनीकी निर्देशक राजेश रंजन को चुना गया।

देवघर जिला हैंडबॉल संघ हुआ गठन

बतौर कार्यकारणी सदस्य के रूप में दीपक कुमार,अभिषेक कुमार ,शालू चौधरी, तुरूषा कुमारी मौजूद रहे । संघ के द्वारा यह घोषणा की गई आगामी खेलों में देवघर का भी अहम योगदान रहेगा और यह से भी खिलाड़ी राष्ट्रीय एवम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना दम खम दिखाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post