★जनता दल यु महागामा के द्वारा राजमहल हाउस में एक दिवसीय बैठक आयोजन किया गया . 
 ★★प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद हारून रशीद की अध्यक्षता में राजमहल हाउस में संपन्न हुई.
★★★जिला में 7000 प्राथमिक सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है.
प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद हारून रशीद की अध्यक्षता में राजमहल हाउस में संपन्न हुई

महागामा | प्रखंड मे मंगलवार को जनता दल यू महागामा की एक दिवसीय बैठक जदयू प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद हारून रशीद की अध्यक्षता में राजमहल हाउस में संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला जदयू अध्यक्ष चंद्रधर कुमार सिंह उर्फ चुन्नू उपस्थित हुए बैठक में मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश जनता दल यू के प्रदेश अध्यक्ष खिरू महतो एवं प्रदेश प्रभारी बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री डॉ अशोक चौधरी के निर्देश पर विशेष सदस्यता अभियान जो 31 मार्च तक चलेगा.इसमें जिला में 7000 प्राथमिक सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है जिसे गोड्डा जिला में निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा 10000 प्राथमिक सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया है इसे पूरा करने के लिए बुथ से पंचायत प्रखंड एवं जिला तक चलाने का निर्णय लिया गया जिसे कार्यकर्ता साथियों ने उत्साह के साथ सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया.

प्रखंड जनता दल यू द्वारा गरीब एवं असहाय पुरुष एवं महिलाओं को कंबल वितरण किया गया

प्रखंड जनता दल यू द्वारा गरीब एवं असहाय पुरुष एवं महिलाओं को कंबल वितरण किया गया.इस बैठक में उपस्थित युवा नेता सुमित कुमार पांडे रंजन शुक्ला मोहम्मद अख्तर अंसारी असलम अंसारी अब्राहिम अंसारी राजेश ओझा निर्मल कुमार दास मोहम्मद मोहर्रम मोहम्मद मुर्शीद मोहम्मद मुस्लिम नसीमा खातून जुबेदा खातून रहना खातून हुस्न आरा बेगम वासुदेव रविदास रेखा देवी राजकुमार रविदास द्वारका रावत अभय झा सैकड़ों कार्यकर्ता इस बैठक में उपस्थित थे

Post a Comment

Previous Post Next Post