महागामा | प्रखण्ड के माँगन पिपरा के युवाओं ने हुए पुलवामा अटैक में शहीद जवानों को मोमबत्ती जला के श्रद्धांजलि अप्रित की और साथ में दुख व्यक्त किया जहाँ मौजूद समाजिक कार्यकर्ता शोएब अहमद ने बताया कि आज 14 फरवरी के दिन ही चार साल पहले जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था. ये हमला भारत में हुए बड़े आतंकी हमलों में से एक था. हमले में भारत के 40 जवान शहीद हो गए थे.


 हालांकि इस हमले के बाद भारत ने जिस तरह से पाकिस्तान को सबक सिखाया पहले कभी नहीं हुआ. भारत ने कड़े कदम उठाते हुए पुलवामा हमले का बदला लिया. हमारे बहादुर सैनिकों ने इस हमले का जवाब बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के रूप में दिया भारत ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर उसके आतंकी ठिकानों को नष्ट किया वही मौजूद वसीम अकरम ने कहा कि पुलवामा आंतकी हमले में शहीद 40 जवानों की आज चौथीं बरसी है. आज भी उन जवानों के परिवार उस काले दिन को भूला नही पा रहे है. अपनों को खोने का गम आज भी उन्हें सता रहा है.जहाँ साथ साथ अब्दुल बारीक,सोहैल अली,अलतमस हाफिज, दानिश काजी,यासीन मलिक,महताब आलम,ज़ाहिद अम्बर,सहवाज आलम,एसके खान और साथ में सैकड़ों युवा मौजूद थे. 

Post a Comment

Previous Post Next Post