पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की याद में युवाओं ने कैंडल मार्च निकालकर दी भावभीनी श्रद्धांजलि
REPORT GODDA ; ANKUSH KUMAR
गोड्डा : युवा वर्ग के लिए 14 फरवरी यूं तो वैलेंटाइन डे के लिए जाना जाता है पर कुछ युवा वर्ग ऐसे भी है जो इस दिन पुलवामा हमले में शहीद हुए देश के वीर जवानों को श्रद्धांजलि देते हैं।
ऐसे ही मंगलवार की शाम जिले के कुरमन गांव के युवाओं ने कैंडल मार्च निकालकर पुलवामा हमले में शहीद वीर सपूतों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। साथ ही देश विरोधी तत्व एवं भट्टके युवा वर्ग को यह मैसेज भी दिया यह देश है तो हम हैं इस शरीर खून का एक एक कतरा कतरा अगर मां भारती पर लुटाना पड़े तो हम पीछे नहीं हटेंगे.
![]() |
पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की याद में युवाओं ने कैंडल मार्च निकालकर दी भावभीनी श्रद्धांजलि |
आपको याद होगा कि आज के ही दिन 14 फरवरी 2019 को पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैस-ए-मोहम्मद के द्वारा पुलवामा में विस्फोटक से भरे कार को भारत के सुरक्षाकर्मियों के ट्रक से टकरा दिया था, जिससे 40 वीर सपूत वीरगति को प्राप्त हो गए थे।
उन्ही वीर सपूतों के याद में श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आज कुरमन के समस्त युवा कैंडल मार्च निकालकर शहीद भारत के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित किया।
Post a Comment