महागामा | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महागामा नगर इकाई के द्वारा माँ भारती के अमर सपूत, 'पद्म विभूषण' जनरल बिपिन रावत जी की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करने के स्थानीय दुर्गा मंदिर प्रांगण में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित की गयी। इस शोक सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमित कुमार ने कहा कि देश के वीर सुपुत्र जनरल बिपिन रावत जी का आकस्मिक निधन हर भारतीय के लिए अपूरणीय क्षति है और साथ में इस दुर्घटना में मारे गये उनके स्टाफ के अधिकारी और जवानों का बलिदान देश को याद रहेगा। प्रभु से प्रार्थना है की दिवंगत बिपिन रावत जी, उनकी पत्नी की पुण्यात्मा को अपने चरणों में स्थान दें।


उन्हें और इस दुर्घटना में मारे गए समस्त अधिकारियो को अश्रुपूर्ण स्मरण और शत शत नमन। गढ़वाल के एक सामान्य गांव से निकलकर रायसीना के सबसे ऊंचे सैन्य ओहदे तक पहुंचे जनरल रावत उस विभूति पुरुष की तरह जाने जाएंगे, जिन्होंने भारत की सेनाओं को सशक्त करने, समन्वयित करने और देश की रक्षा के कर्तव्यों को पूरी निष्ठा से निभाने को जीवन दे दिया। स्वॉर्ड ऑफ ऑनर से लेकर परम विशिष्ट सेवा मेडल तक, 11 गोरखा राइफल्स से देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ तक, गढ़वाल के गांव से लेकर कश्मीर के ऊंचे पहाड़ों तक, जनरल रावत ने जितना विशाल जीवन जिया वो हर सैन्यकर्मी के लिए एक प्रेरणा बनकर शाश्वत रहेगा।  वहीं नगर मंत्री सुमित मंडल ने अपने वक्तव्य में कहा कि वीर सपूतों को दिल की गहराइयों से शत शत नमन।


 ऐसे देश भक्तों का असमय जाना गहरी क्षति है जो कभी नही भरी जा सकती है। आप सभी की जरूरत हमेशा ही महसूस होगी। भारत माँ के इन वीर सपूतों को ये देश हमेशा याद रखेगा। भावपूर्ण श्रद्धांजलि एवं दिल से नमन। इस श्रद्धांजलि सभा में नगर सह मंत्री निशांत, सूरज कुमार , दीपशिखा कुमारी, काजल कुमारी, सलोनी कुमारी, आदित्य भगत, अक्षय कुमार, नितीश कुमार,  अब्दुल्ला ,हर्षवर्धन कुमार,राजीव कुमार, अमित आनंद, अजय कुमार, वरुण कुमार, निर्मल केशरी, पप्पू ठाकुर, चन्दन झा, संदीप पंडित, मुन्ना झा, नीलेश कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post