झारखंड में पुलिस प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद अपराध कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. राज्य में अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं. जैसे अपराधी को पुलिस प्रशासन का कोई डर और कोई खौफ ही नहीं. झारखंड राज्य के रामगढ़ जिला में इन दिनों अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है रात में ही नहीं बल्कि दिन के उजाले में अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल में रेलवे साइडिंग पर पहुंचकर घटना को अंजाम दे रहे हैं. 



बता दें कि अपराधियों द्वारा रेलवे साइडिंग पर पहुंचकर खूब ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग की गई. रेलवे साइडिंग पर पहुंचे अपराध कर्मियों की हवाई फायरिंग से मजदूरों में हड़कंप मच गया. फायरिंग की आवाज सुनकर मजदूर डर से इधर-उधर भाग गए. अपराधियों ने जाते-जाते मजदूर को कार्य बंद करने की धमकी भी दी है. इस संबंध में बताया जाता है कि शेडिंग पर एनटीपीसी में कोयला ले जाने के लिए हरिदेव कंट्रक्शन के द्वारा रेलवे ट्रैक का निर्माण किया जा रहा है. 



हवाई फायरिंग के बाद घटनास्थल पर कुछ देर के लिए भगदड़ स्थिति उत्पन्न हो गई. अज्ञात अपराधियों द्वारा हवाई फायरिंग करने की सूचना मिलते ही पतरातू अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी वीरेंद्र चौधरी, इंस्पेक्टर रोहित महत्व, और थाना प्रभारी गौतम कुमार सशक्त अपने दल बल के साथ रेलवे साइडिंग पर पहुंचे. और जांच पड़ताल करना शुरू कर दिया. तब तक अपराधी वहां से फरार हो चुके थे. 



एसडीपीओ ने इस संबंध में बताया कि फायरिंग की घटना को लेकर जांच पड़ताल किया जा रहा है. फिलहाल अपराधी कौन थे यह बताना मुश्किल है. एसडीपीओ ने यह भी कहा कि हवाई फायरिंग कितनी हुई है यह भी कह पाना मुश्किल है. लेकिन 5-6 राउंड गोली चलने की बात कही जा रही है.

Post a Comment

Previous Post Next Post