जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत ऑफीसर्स कॉलोनी स्थित रेलवे क्वार्टर में संदिग्ध अवस्था मैं शादीशुदा नाबालिक युवती का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. परिजनों को जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर युवती के पति सोनू कालिंदी पर हत्या का आरोप लगाते हुए जांच करने की मांग की है.
प्रिया ने परसुडीह थाना क्षेत्र आफिसर कालोनी निवासी रेलवे में कार्यरत सोनू कालीन द नाम के युवक से 3 महीना पहले प्रेम विवाह कर ली था. इस बात की जानकारी परिजनों को मिलने पर शर्म और डर से इस संबंध के बारे में अपने रिश्तेदार को कुछ भी नहीं बताया था. आज अचानक प्रिया के मोबाइल से परिजनों को अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर आत्महत्या की बात बताई. यह जानकारी मिलते ही परिजन जैसे ही घटनास्थल पर पहुंचे तो सबको संदिग्ध अवस्था में फंदे से नीचे पड़ा हुआ पाया.
सबको ऐसी स्थिति में देख परिजन पदों सोनू कालिंदा पर हत्या का आरोप लगाया और जमकर हंगामा खड़ा कर दिया. वही परसुडीह पुलिस मृतक के पति सोनू कालिंदा को हिरासत में लेकर थाने चली आई. घटना की सूचना मिलते ही सीसीआर डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुट गए. जहां जांच पड़ताल के क्रम में हुए घटनास्थल पर पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या से संबंधित लग रहा है. फिलहाल हर बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है.
पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर गहराई से जांच पड़ताल में जुटी हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ साफ पता चल पाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि परिजन की लिखित शिकायत पर आगे की कार्यवाही की जा रही है.
Post a Comment