झारखंड के खूंटी जिले में एक युवक ने अपने पांच साथियों के साथ मिलकर आपने ही चचेरे भाई का अपहरण कर लिया.फिर उसके बाद उसको दो टुकड़े कर दिए और शेर के साथ मोबाइल में सेल्फी भी ली. हत्या किया गया युवक का सिर और धड़ अलग-अलग जगह पर जमीन में गाड़ दिया गया. पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश करते हुए सभी 6 आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आरोपियों में एक महिला भी शामिल है. 


पुलिस ने छापेमारी कर अपहरण के दौरान आरोपी सागर मुंडा को गिरफ्तार कर सकती से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात स्वीकार कर लिया. उसकी निशानदेही पर बाकी पांच अभियुक्त की भी गिरफ्तारी कर लिया गया. हत्या किया गया युवक का झाड़ टपकारा थाना क्षेत्र के गोप्ला जंगल में जमीन से बाहर निकाला गया. जबकि उसका सिर इसी जिले के मुरहू थाना क्षेत्र के बुलवा टोंगरी जंगल से बरामद कर लिया गया. इन दोनों जगहों के बीच करीबन 15 किलोमीटर की दूरी है. 


हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. पुलिस बाकी एंगल से भी जांच पड़ताल कर रही है. बताया जा रहा है कि खूंटी जिले के मुरहू थाना अंतर्गत इठे गांव निवासी दसाय मुंडा ने मुरहू थाने में बीते 1 दिसंबर को आवेदन देकर अपने बेटे कानू मुंडा के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. आवेदन में कहा गया था कि कानू मुंडा का उसके चचेरे भाई सागर मुंडा और दो अज्ञात साथियों ने अपहरण कर लिया. घरवालों ने कानू मुंडा की पूरे इलाके में तलाशी जारी की. लेकिन कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुआ. 


खूंटी के प्रभारी एसपी नौशाद आलम ने एक स्पेशल टीम का गठित कर उस मामले की जांच सौंपी थी. जिसके बाद जांच पड़ताल में गिरफ्तार किए गए अभी तो मैं सागर मुंडा के सीनू मुंडा, अमरजीत पूर्ति, जय मसीह ओडिया, अनमोल टूटी और चांदमुनि गुड़िया शामिल है. हत्या के लिए इस्तेमाल में किए जाने वाले हथियार और शव को ठिकाने लगाए जाने में इस्तेमाल की गई बोलेरो जीप की जांच कर ली गई है.

Post a Comment

Previous Post Next Post