मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. कांटे की टक्कर के बाद बीजेपी ने अपनी जीत हासिल कर ली है. हालांकि BJP और JDU दोनों ही जीत का दावा कर रही थी.BJP पार्टी से प्रत्याशी केदार गुप्ता को 76653 वोट मिले हैं. 


वहीं JDU पार्टी के प्रत्याशी मनोज कुशवाहा को 73008 वोट मिले हैं. बीजेपी ने जेडीयू को 3645 वोटों से मात दे दी है. जब वोटों की गिनती शुरू हुई थी तबसे कभी बीजेपी तो कभी JDU आगे चल रही थी. कभी JDU आगे हुई तो कभी बीजेपी, लेकिन आखिरकार BJP ने यह जीत अपने नाम कर ही लिया. BJP ने कहा था कि बेहद ही आसानी से यह चुनाव जीत रहे हैं, लेकिन वोटों की गिनती के दौरान कांटे की टक्कर देखने को मिली थी.


बीजेपी का समर्थन करने के लिए चिराग पासवान और फिल्मी स्टार रवि किशन भी कुढ़नी पहुंचे हुए थे और बीजेपी उम्मीदवार केदार गुप्ता के लिए उन्होंने वोट की अपील की थी. कुल 13 उम्मीदवारों अपनी किस्मत इस चुनाव में आजमाया था. लेकिन JDU और BJP के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. काफी कम वोटों के अंतर से ही बीजेपी ने जीत हासिल की है. 


कुढ़नी विधानसभा के उपचुनाव में हार की खबरों के बाद जेडीयू पार्टी में मायूसी देखने को मिल रही है. पटना के JDU प्रदेश कार्यालय में कुर्सियां खाली पड़ी है और पदाधिकारियों के दरवाजे पर ताला लगा हुआ है. वही जीत के बाद बीजेपी में जश्न का माहौल देखा जा रहा है.RDS कॉलेज के बाहर ढोल नगाड़े के साथ बीजेपी कार्यकर्ता अपनी जीत पर खूब खुशियां मना रही है. एक दूसरे को मिठाईयां बांटकर जीत की बधाई दे रहे हैं. 



आपको बताते चलें कि कुढ़नी विधानसभा में कूल 311728 मतदाता ने अपने मत का प्रयोग किया था. महागठबंधन के तरफ से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ ललन सिंह समेत कई नेताओं ने चुनाव का प्रचार प्रसार किया था.

Post a Comment

Previous Post Next Post