झारखंड के साहेबगंज जिला में दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड जैसी कहानी साहेबगंज के बोरियो थाना क्षेत्र में दोहराई गई। वही देर रात्रि को पुलिस ने रुबिका पहाड़िन नाम की एक शादीशुदा महिला की लाश बारह टुकड़ों में बरामद किया है, जबकि सिर का हिस्सा और शरीर के अन्य भाग अभी भी गायब बताया जा रहा है। 


पुलिस ने फिलहाल संदिग्ध आरोपी रुबिका के पति दिलदार अंसारी को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है। जानकारी के बुताबिक बोरियो थाना क्षेत्र के गोंडा पहाड़ की रहने वाली 22 वर्ष की रुबिका ने 25 साल के दिलदार अंसारी से प्रेम विवाह किया था। जानकारी के अनुसार दिलदार पहले से भी शादीशुदा था। जो रुबिका अपने पति दिलदार के साथ बेलटोला इलाके में रहती थी। 


बोरियो थाना प्रभारी के मुताबिक, शनिवार की देर शाम बोरियो के संथाली मोमिन टोला के ग्रामीणों ने कुत्तों को मानव अंग नोचकर खाते देखा, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी खबर पुलिस को दी। बोरियो पुलिस के मुताबिक, ग्रामीणों से सूचना मिलते ही दल बल के साथ मौके पर पहुंची टीम छानबीन में जुट गई। छानबीन करते हुए मोमिन टोला के ही एक बंद पड़े पुराने मकान में गई जहां, कई टुकड़ों में महिला का शव मिला। 




जिसे देखने के बाद पहली नज़र में ऐसे प्रतीत हुआ जैसे शव को कटर जैसी किसी चीज से बेरहमी से काटा दिया गया है। बोरियो थाना इलाके से टुकड़ों मे महिला के शव बरामद होने के बाद पुलिस भी अलर्ट मूड में आ गई है। पति के विशेष  समुदाय होने को लेकर मामला गंभीर हो गया है। पुलिस ने दुमका से खोजी कुत्ते मंगाए हैं, ताकि, गर्दन के उपर के हिस्सों के साथ ही शरीर के अन्य गायब भाग को बरामद किया जा सके।





 बता दें कि, रुबिका की पहचान होने के साथ ही इलाके में भारी संख्या मे पुलिस बल को तैनात कर दिया गया। देर रात चिकित्सकों की टीम भी मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस, रबिका के पति दिलदार से कड़ी पूछताछ में जुटी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post