झारखंड में ईडी व आयकर विभाग की कार्रवाई थमने का नाम नहीं ले रही है. ईडी द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन भेजे जाने के बाद से राज्य की सियासत सरगर्म है. इधर, शुक्रवार की सुबह आयकर विभाग की टीम दो कांग्रेसी नेताओं के ठिकानों पर दबिश दी है.


आयकर ने पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के गोड्डा स्थित आवास व अनूप सिंह के रांची व बेरमो आवास पर छापेमारी कर रही है. छापेमारी के दौरान सभी ठिकानों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

बताया जा रहा है विधायक अनूप सिंह बेरमो में छापेमारी के वक्त मौजूद नहीं थे. उनके घर पर सिर्फ उनकी मां मौजूद थीं. वहीं सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि बेरमो में कुछ और लोगों के ठिकानों की तलाश आईटी की टीम कर रही है इनमें बड़े कारोबारियों के नाम शामिल हैं. उल्लेखनीय है प्रदेश की सियासत ये दोनों ही कांग्रेसी विधायक इन दिनों सरगर्म हैं. हार्स ट्रेडिंग मामले में विधायक अनूप सिंह की ओर से ही पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है.

Post a Comment

Previous Post Next Post