औरंगाबाद से बेहद दर्दनाक खबर प्रकाश में आ रही है जहां आस्था और भाव का महापर्व छठ पूजा का प्रसाद बनाने के दरमियान गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से पूरे घर में आग लगने की खबर सामने आ रही है आग लगी में करीबन 26 लोग आग के चपेट में आने के बाद घायल होने की जानकारी मिल रही है.
इन घायलों को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां बताया जा रहा है कि इसमें 7 पुलिस जवान भी शामिल थे जो कि सूचना के बाद आग को बुझाने के लिए पहुंचे हुए थे. लेकिन अचानक ही गैस का सिलेंडर ब्लास्ट हो गया और वहीं पर बड़ा हादसा हो गया.
यह पूरा मामला जिले के शाहगंज मोहल्ले की है. जानकारी मिल रही है कि अनिल गोस्वामी के घर कुछ महिलाएं छठ पूजा का प्रसाद बना रही थी इसी दौरान गैस के सिलेंडर से गैस रिसाव होने के कारण घर में भयंकर आग लग गई. आग लगने की खबर आसपास के लोगों में सनसनी की तरह फैल गई. और फिर स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया. और प्रशासन को सूचना दिया गया.
सूचना के बाद गलती कर रही नगर थाना के पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और पुलिस प्रशासन भी आग को बुझाने का काफी प्रयास किया. इसी बीच एकाएक सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. वही इसकी चपेट में 7 पुलिस जवान भी आ गए. जानकारी मिल रही है कि करीबन कुल 25 लोग इस हादसा का शिकार हो गए है. फिलहाल सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और जानकारी मिल रही है कि सभी घायलों की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।
Post a Comment