गोड्डा : पोड़ैयाहाट प्रखंड अंतर्गत ग्राम बरगछा, हरियारी सिद्धू कान्हु शहीद स्थल के पास दीपावाली और काली पूजा के अवसर पर दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट के समापन के बाद विजेता टीम और आदिवासी नृत्य कार्यक्रम में विजेता घोषित होने वाले टीम को पुरस्कृत करने के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर गोड्डा जिला परिषद चेयरमैन बेबी देवी उपस्थित हुए। इसी फुटबॉल फील्ड ग्राउंड में शहीद सिद्धू कान्हु को माल्यार्पण करते हुए सभी फुटबॉल खिलाड़ियों एवं आदिवासी संस्कृति के नृत्य में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिया गया। फुटबॉल मैदान में मेला आयोजन हर साल किया जाता हैं, यहां मेला हरियाली पंचायत के पूर्व मुखिया सुशील टूडू के सौजन्य से होता है। फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार के स्वरूप 15 हजार, 10 हजार और 10 हजार आदिवासी नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय आने वाले को पुरस्कार किया गया।
इस कार्यक्रम में बोरिओ विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी सूर्यनारायण हांसदा भी उपस्थित हुए। कार्यक्रम स्थल में मंच संचालन का कार्य आशीष यादव ने किया, बोरिओ विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी सूर्यनारायण हादसा ने आदिवासी संस्कृति और सनातन एवं वर्तमान के आदिवासी संस्कृति में पूजा पाठ और उसके पूर्वजों के द्वारा आदिवासी संस्कृति को बनाए रखने के लिए सभी लोगों के बीच मूल मंत्र रखने का कार्य किया, लोगों के बीच अच्छे वक्ता के रूप में आदिवासियों के अस्तित्व को लेकर चिंता जाहिर किया जिस तरह से संथाल परगना के क्षेत्र में बांग्लादेशी घुसपैठ होने के कारण आदिवासी बच्चियों के साथ बढ़ते अपराध को लेकर चिंता जाहिर किया, जिसमें लव जिहाद भी एक चिंता का विषय। पोड़ैयाहाट पश्चिमी के जिला परिषद सदस्य राघवेंद्र सिंह ने भी अपनी बातों को रखा।
जिला मीडिया प्रभारी बिमंत साह ने भी खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन किया और अनुशासन और एकता की बात कही। पूर्व प्रत्याशी गजाधर सिंह ने भी वर्तमान विधायक प्रदीप यादव के ऊपर हमला बोला, कहा कि इतने दिनों के कार्यकाल में जितना विकास पोड़ैयाहाट का होना था वो नहीं हो पाया। ग्रामीण क्षेत्रों में एक गांव से दूसरे गांव संपर्क का रास्ता कच्ची राहों से गुजरना अत्यंत कठिन है। सभी वक्ताओं ने हरि हरि के इस खेल कार्यक्रम और आदिवासी सांस्कृतिक नृत्य के समापन भाषण में मेला आयोजन करता सुशील टूडू को धन्यवाद दिया और प्रशंसा करके कहा कि इस मेला का आयोजन करने में इन्होंने कहीं भी चंदा चिट्ठा नहीं लिया ये अनुशासन भारतीय जनता पार्टी के सच्चे कार्यकर्ता की है, जबकि बोहरा में फिल्मी कलाकारों को बुलाकर, महंगे कलाकारों के पीछे यह राशि जो खर्च की जा रही है यह कहां से आया है? एक और झारखंड अभी सुखाड़ की स्थिति से गुजर रहा है और ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होना कहीं से शोभा नहीं देता।
इस कार्यक्रम में जिला मीडिया प्रभारी बिमंत साह, युवा मोर्चा के जिला महामंत्री सूरज सिंह, पोड़ैयाहाट पश्चिमी के जिला परिषद सदस्य राघवेंद्र सिंह, बढ़िया विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी गजाधर सिंह, संजीव टेकरीवाल, पोड़ैयाहाट मंडल भाजपा के मंडल अध्यक्ष डब्लू भगत, डांडे मंडल के अध्यक्ष श्याम जयसवाल, मंडल उपाध्यक्ष आशीष यादव, शिवम स्नेही और सभी गांव के मांझी, हाड़म आदि उपस्थित थे।
Post a Comment