गोड्डा : जिले के मेहरमा प्रखंड अंतर्गत एक व्यक्ति के मोबाईल पर फोन कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा जान मारने की धमकी देकर रुपये की मांग की जा रही थी। मेहरमा थाना के पुलिस कर्मियों द्वारा इस कांड का उद्भेदन करते हुए आरोपियों ने हिरासत में लिया और आगे के कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को अजीत कुमार पिता प्रदीप ठाकुर सा० ईटहरी, थाना मेहरमा, जिला गोड्डा मेहरमा थाना में उपस्थित होकर लिखित आवेदन दिया कि इनके मोबाईल पर फोन करके अज्ञात मोबाईल से जान मारने की धमकी देकर रुपये की मांग की जा रही है। इस संबंध में मेहरमा थाना कांड संख्या 154/22, दिनांक 26.10.2022 धारा 387 भादवि के अंतर्गत अज्ञात के विरुद्ध अंकित किया गया।पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा के निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महागामा के नेतृत्व में एक टास्क फोर्स का गठन किया गया।

 गठित टीम के सदस्यों द्वारा तकनिकी शाखा के सहयोग से कांड में संलिप्त अपराधकर्मी के विरूद्ध छापामारी की गई। छापामारी के क्रम में कांड में प्रयुक्त मोबाईल बरामद किया गया तथा कांड में संलिप्त अपराधीयों लवकुश यादव, कमलेश यादव, चन्दन कुमार दास को गिरफ्तार किया गया। वहीं पुछताछ के क्रम में उक्त अपराधियों द्वारा अपना अपराध स्वीकार किया है।गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान लवकुश कुमार यादव उम्र करीब 21 वर्ष पिता अशोक यादव सा० मधुबन टोला, थाना-पीरपैंती जिला भागलपुर बिहार, कमलेश यादव उम्र करीब 25 वर्ष पिता जयराम यादव सा० पसईचक, थाना ईशीपुर, जिला भागलपुर बिहार, चन्दन कुमार दास उम्र करीब 20 वर्ष पिता गणेश रविदास सा० काजिबाडा, थाना पीरपैंती, जिला भागलपुर बिहार के रूप में किया गया तथा आरोपियों के पास से एक मोबाईल आईटेल कंपनी का बरामद किया गया। 
इस छापामारी दल में पुलिस पदाधिकारीयो में पु०नि० बलबीर सिंह, मेहरमा प्रभाग, पु०अ०नि० पल्लवी कुजूर थाना प्रभारी मेहरमा थाना, पु०अ०नि० राजुलाल स्वासी थाना प्रभारी बलबड्डा थाना, पु०अ०नि० अरुण कुमार, पु०अ०नि० जितेन्द्र कुमार वर्मा, पु०अ०नि० विनोद साह, ठाकुरगंगटी, आ०/ 528 निशांत पाण्डेय तकनिकी शाखा गोड्डा, हवलदार यदुनन्दन गोस्वामी, हवलदार अमरनाथ सिंह, आ० / 155 राकेश रौशन, आ०/ 260 संतोष कुमार मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post