झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर ED की कार्रवाई से राज्य में उठे सियासी हलचल तूफान को तेज कर दिया है। इस समय ईडी से जुड़े मामले और इनकम टैक्स (IT) ने झारखंड सहित पश्चिम बंगाल एवं अन्य राज्यों में 70 से अधिक ठिकानों पर एक साथ दबिश बनाई हुई है। वहीं, रांची समेत झारखंड में 13 ठिकानों पर परिवर्तन निदेशालय और इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी जारी है। अब तक जो सूचना निकल कर सामने आयी है, उसमें झारखंड के कांग्रेस विधायक और व्यवसाई, अधिकारी तथा कारोबारी पर जांच एजेंसियों ने हाथ डाला है।
पौड़याहाट कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के करीबी शिवशंकर यादव और विधायक अनूप सिंह उर्फ जयमंगल सिंह के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी है। इसके अलावा व्यवसायी विष्णु अग्रवाल के ठिकाने पर भी इनकम टैक्स की रेड की जा रही है। इतना ही नहीं, कई और विधायक, अधिकारी एवं व्यवसायी कारोबारी केंद्रीय जांच एजेंसी के रडार पर हैं।रांची में कांके रोड और डोरण्डा में छापेमारी तो चल ही रही है। विधायक प्रदीप यादव के गोड्डा और रांची आवास पर रेड के साथ झारखंड के उप राजधानी दुमका में भी इनकम टैक्स विभाग दबिश बनाते हुए नजर आई है।
दुमका एसपी आवास के सामने नगर परिषद उपाध्यक्ष विनोद लाल की आवास में इनकम टैक्स ने छापेमारी कर रही ही। वही झारखंड के जमशेदपुर के कारोबारी राजकुमार शाह के भी ठिकानों पर आईटी ने दबिश बनाई है। आधे दर्जन आयकर विभाग के अधिकारी कारोबारी के तीनों ठिकानों पर सर्वे कर रहे हैं बता दें कि राजकुमार साह हॉट ट्रेंडिंग के मामले में आरोपी है। छापेमारी के दौरान यहां सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए गए हैं किसी को भी 13 ठिकानों की छापेमारी पर आवास के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। साथ ही कई कागजातों को भी खंगाला जा रहा है।
आईटी की टीम ने झारखंड के 13 ठिकानों पर छापेमारी के साथ कई कागजातों को भी खंगाला है जिसका परिणाम समय के साथ ही पता चलेगा।
जांच एजेंसी की इस कार्रवाई से राज्य के नेताओं, अधिकारियों और व्यापारी तथा कारोबारी वर्ग में हड़कंप मचा हुआ है।
Post a Comment