पिछले कई महीनों से झारखंड में ED का ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है.इसी बीच झारखंड के मुख्यमंत्री विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के दो करीबी को हिरासत में लिया है. बताते चलें कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को फोन से बात कराने वाले दो लोगों को ईडी ने हिरासत में लिया है। आपकों बता दे की झारखंड के मुखायमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पंकज मिश्रा का साहिबगंज में अवैध पत्थर खदान खनन करने और कराने का आरोप है. जो कि इसी आरोप के तहत पंकज मिश्रा को 19 जुलाई को ED ने गिरफ्तार किया था. आपको इस बात की जानकारी दे दे की फिलहाल पंकज मिश्रा रिम्स में भर्ती हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को फोन से बात कराने वाले 2 लोगों को हिरासत में लेने को जानकारी मिली है. इन्हें दो लोगों के द्वारा पंकज मिश्रा फोन से कई लोगों से बात करते थे. बताया जा रहा है कि पंकज मिश्रा ने फोन के जरिए 12 IPS और IAS अधिकारियों से बात की है. हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. जानकारी मिल रही है कि दोनों ही लोग विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के करीबी हैं. वहीं झारखंड के वरिष्ठ नेता एवं निर्दलीय विधायक सरयू राय ने इस मामले पर ट्वीट कर हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्विट पर लिखा है कि रिम्स के कैदी वार्ड में भर्ती डी अभियुक्त झारखंड सरकार के अधिकारियों के साथ लगातार फोन पर संपर्क में है दो निजी व्यक्ति अपने फोन से इनकी बातचीत करा रहे हैं. यही स्थिति होटवार की कैदी वार्ड नंबर 11 ए की है. इस मामले पर निर्दलीय विधायक सरयू राय ने ED को संज्ञान लेने के लिए कहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post