महागामा:- नगर पंचायत महगामा के तत्वाधान में संत माइकल एंगलो इंडियन स्कूल मोहनपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा गुरुवार को स्वच्छता रैली निकाली गई। इस दौरान मोहनपुर से बसुआ चौक तक सैकड़ों छात्र-छात्राओं द्वारा हाथों में स्वच्छता जागरूकता संबंधी तख्तियां लेकर सफाई के प्रति जागरूक किया गया इस दौरान नगर पंचायत के सिटी मैनेजर प्रतीक खर्द ने बताया कि महगामा नगर पंचायत के विभिन्न स्कूलों से जागरूकता रैली निकाला जा रहा है अभी तक 9 विद्यालय द्वारा जागरूकता रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा चुका है यह कार्यक्रम 17 से 21 अक्टूबर तक चलेगा। मौके पर संत माइकल के प्राचार्य बीजू कांगल ने छात्र-छात्राओं को अपने आसपास व घरों में सफाई रखने के प्रति जागरूक किया  इस दौरान रैली में  सुपरवाइजर मोहम्मद फिरोज अंसारी के अलावा सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल थे

Post a Comment

Previous Post Next Post