झारखंड में इन दिनों किसी लड़की पर पेट्रोल छिड़क कर हत्या कर देना आम हो गया है। ताजा मामला फिर दुमका जिला के पीकांदर थाना क्षेत्र के सुदूर क्षेत्र सिलंगी गांव का है, जहां एक युवती के ऊपर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की प्रयास की गई। जानकारी मिल रही है की पीड़ित युवती अपने प्रेमी के साथ 2 - 3 सालो से। लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी। इस मामले पर पीड़ित युवती का बयान दंडाधिकारी के माध्यम से लिया गया. बयान में पड़ी थी उसी ने बताया कि पिछले 2 से 3 वर्षों से परमेश्वर सारे नाम के युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी.
जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि पीड़ित होती शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के खाडूकदमा गांव की निवासी बताई जा रही है। बताया जाता है कि पाई पर बैठने को लेकर युवक और युवती में नोकझोंक हो गई . नोकझोंक होने के बाद युवक के साथ बाइक पर जाने से इंकार कर दिया. वही युवक के द्वारा लाया गया पेट्रोल को जब युवती पर फेंकने लगा तो नजदीक में जल रही आग की चपेट में आ गई जिसके कारण युवती पूरी तरह आग से जल गई. वही प्रेमी ने युवती को बचाने की पूरी प्रयास किया. लेकिन युवती की हालत गंभीर हो चुकी थी। फिलाल इस घटना को लेकर छानबीन में जुटी हुई है। पीड़ित युवती को इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सिफ्ट कराया गया. जहां उसका ईलाज चल रहा है. इस मामले पर पुलिस द्वारा कुछ कहा नहीं जा सकता है पुलिस पूरी मामला को कठोरता से जांच कर रही है. दुमका जिला में पेट्रोल कांड का घटना तीसरी घटना है। यह पेट्रोल कांड घटना तीसरी बार सामने सामने आया है।अब जांच के बाद ही पूरी स्थिति सामने आ पाएगी की पूरी मामला को लेकर सच्चाई क्या है।
Post a Comment