झारखंड ;  स्कूलों में इन दिनों छात्राओं पर टिप्पणी करना एवं परेशान करना आम बात सी हो गई है। गलत टिप्पणी और परेशान करने वालों को न ही पुलिस प्रशासन से डर ना ही कोई खौफ है। यही कारण है। की आय दिन ऐसे मामले निकल कर सामने आती है। एक बार फिर जमशेदपुर के गोलमुरी उत्कल समाज मिडल हाई स्कूल से छात्राओं के साथ अभद्रता करते हुए। एक शरारती छात्र सारी हदें पार कर दी घर से लौट रही छात्राओं के साथ बेहरमी से मारपीट तथा अभद्र टिप्पणी कर सारी हदें पार कर दी। यह पूरा मामला जमशेदपुर के गोलपुरी स्थित उत्कल समाज मिडल एंड हाई स्कूल से जुड़ी है। छात्रा ने बताया कि अब कोई पहली घटना नहीं है।

 दिन खालसा स्कूल के छात्र उन्हे परेशान एवं अभद्र टिप्पणी करते हैं। छात्रा द्वारा बताया गया कि इसकी बात की जानकारी स्कूल के शिक्षक को होने के बावजूद भी इस पर किसी तरह की एक्शन नहीं ली जाती है, छात्राएं द्वारा मारपीट करने के बाद. जमशेदपुर के उत्कल स्कूल की छात्राएं अपनी दर्द और फरियाद अपने अभिभावक और स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाओं को बताती तब तक शरारती छात्र मौके पर ही वहां से भाग निकले. इस घटना के बाद परिजन को इसकी जानकारी मिलते ही छात्राओं के परिजन स्कूल पहुंचे। मगर शरारती छात्र ने भागने में सफल रहा. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले का पर्दाफाश होने के बाद स्थानीय प्रशासन क्या कार्रवाई करती है। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि अभी तक इस मामले की जानकारी प्रशासन को नहीं दी गई है। इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद स्कूल प्रशासन अब तक थाने में मामला दर्ज नहीं करवाया है। अब तक स्कूल प्रशासन इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post