अब गोड्डा को लंबे समय का इंतजार खत्म गोड्डा से पीरपैंती नए रेल लाइन का रस्ता हुआ साफ. रेल लाइन का नव निर्माण में रेलवे पूरी राशि देने को हुई तैयार. महागामा के नजदीक 30 किलोमीटर तक कॉल ब्लॉक पड़ने की वजह से गोड्डा - पीरपैंती रेल लाइन प्रोजेक्ट स्थगित कर दी गई थी.
8 सितंबर को गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर गोड्डा - पीरपैंती रेल लाइन को पूरा करने के लिए भारत सरकार से पूरी राशि देने का है आग्रह किया. करीबन 1400 करोड़ की गोड्डा- पीरपैंती रेल लाइन में 350 करोड़ रुपए भूमि अधिग्रहण पर खर्च किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट का डीपीआर बन चुका है. अब भूमि अधिग्रहण व टेंडर प्रक्रिया पूरी शुरू होगी।
ईस्टर्न रेलवे के सीईओ के अनुसार, हार्दिक मायने में गोड्डा पीरपैंती रेल लाइन अनुकूल हो सकता है इस प्रोजेक्ट से रेलवे को फायदा हो सकता है
गोड्डा सांसद ने इस मामले पर ट्वीट कर कहा है की इस अहम रेल लाइन के निर्माण को पूरा करने के लिए मैंने प्रधानमंत्री जी से 8 दिसंबर 21 को मुलाकात कर रेलवे मंत्रालय को निर्देश देने का आग्रह किया था,प्रधानमंत्री जी के कारण रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी ने पूर्ण राशि का सहयोग दिया इसके लिए दिल से आभार जताया है।
Post a Comment