चासनाला साउथ कालोनी की निवासी सिंधरी के एक प्रतिष्ठित माने जाने वाले स्कूल की 5वी क्लास में पढ़ने वाली दो छात्रा को उसके घर पहुंचाने के वजह घर न पहुंचाकर एक निजी वैन चालक द्वारा अगवा कर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आपको बता दे की चासनाला साउथ कालोनी के रहने वाली छात्र छात्राओं को लेकर चासनाला का ही रहने वाला मो. मोइन अंसारी ने अपने निजी मारुति वैन की संख्या JH10AT6273 से चालक प्रति दिन सिंदरी के एक एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को लेकर आता जाता था.
हर दिन के जैसा ही गुरूवार को भी मारुति वैन चालक गोपाल सहित स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को लेकर सुबह 7 बजे स्कूल छोड़ा. और जब दोपहर 1 बज कर 45 मिनट पर छुट्टी हुई तो चासनाला साउथ कालोनी बच्चो को पहुंचाने जा रहा था. वही अन्य बच्चो को अलग अलग स्थान पर छोड़ा दिया . लेकिन चासनाला साउथ कालोनी के दोनो बच्चों को उनके घर पर उतारने के वजह उसे न उतारकर मारुति वैन से वापस लेकर सेल चासनाला के बेस्ट शायरी क्वायरी के नजदीक महतो बस्ती से कांड्रा जाने वाली सुनसान सड़क के बीच में वैन को रोककर पेशाब करने लगा.
तब तक उन बच्चियों ने उसके नियत का अंदाजा लगा लिया था. और मारुति वैन का गेट को खोलकर उतरने का प्रयास करने लगी.इसी बीच मारुति वैन के चालक गेट की ओर से आकर खड़ा हो गया.तभी उन बच्चियों ने अपने पहचान की हैदर नाम के एक आदमी को देखा. और शोर मचाने लगी . इसके बाद वो आदमी ने चिल्ल्हाट सुनकर वो आदमी खड़ा हो गया है. और मामले को समझने का प्रयास ही किया की तब तक में मारुति के चालक ने भागने का प्रयास किया. जिसे हैदर ने पकड़ लिया.
आवाज सुनते ही चासनाला से ड्यूटी कर वापस लौट रहे कर्मियों ने भी मौके पर पहुंच गए. और मारुति चालक की जमकर पिटाई कर दी. वही इस घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई. वही पुलिस अपने दल बल के साथ पहुंचकर गोपाल सहित मारुति वैन को थाने लेकर आई. वही घटना के बाद बच्चियों के परिजन द्वारा अगवा करने तथा गलत नीयत से ले जाने का लिखित मामला पाथरडीह पुलिस ने दर्ज कर लिया है. वही पाथरडीह थाना प्रभारी अभय कुमार ने बताया की बच्चियों के अभिभावकों द्वारा एक लिखित शिकायत मामला दर्ज किया गया है. जो इस मामले पर पुलिस हर बिंदु की जांच में जुटी हुई हैं.आरोपी को हिरासत लिया गया है जो की पूछताछ की जा रही है. जिसे शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।
Post a Comment