केदारनाथ से 2 किलोमीटर दूर रुद्रप्रयाग में मंगलवार को एक निजी कंपनी का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। इस हादसे में कई यात्रियों के मरने की खबर आ रही है हालांकि अब तक इस पूरे मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। वहीं बताया गया कि यह हेलिकॉप्टर आर्यन हेली कंपनी का था जो गरुड़चट्टी के पास क्रैश हो गया। ये पाठा इलाके से श्रद्धालुओं को ले जा रहा था। इस क्रैश में हेलीकॉप्टर के परखच्चे उड़ गए साथ ही आग भी लग गई। 
हेलीकॉप्टर के गिरते ही यात्रियों का शव इधर-उधर बिखर गया। जानकारी के अनुसार समुद्रतल से 11 हजार 5 सौ फीट से अधिक ऊंचाई वाले केदारनाथ क्षेत्र में हेलीकॉप्टर को एक संकरी घाटी से होकर गुजरना होता है। यहां अचानक से हवा का दबाव अत्यधिक होने के साथ ही मौसम भी बिगड़ गया और ऐसे में हल्की सी चूक हेलीकॉप्टर की दुर्घटना का बड़ा कारण बन गया। हादसा केदारनाथ से वापस लौटते समय गरुड़चट्टी के पास हुआ। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के सीईओ एवं अपर सचिव सी० रविशंकर ने हादसे में सात लोगों की मौत की पुष्टि की है। यात्रियों का उत्साह देखते हुए बरसात के मौसम में भी हेली सेवा चालू रही। आलम यह हैं कि गुप्तकाशी, फाटा, शेरसी में हेली कंपनियों के टिकट काउंटर पर सुबह से रात तक टिकट के लिए यात्रियों की भीड़ लग गई।
यही नहीं, जिन यात्रियों को टिकट मिल भी रहा है, उन्हें भी हेलीकॉप्टर में सवार होने के लिए छह से आठ घंटे यहां तक कि कई बार अगले दिन तक इंतजार करना पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू के लिए टीम रवाना हो गई है। वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ धाम में हुए हादसे पर दुख जताया साथ ही मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए। बता दें कि 6 मई से शुरू हुई केदारनाथ यात्रा में इस बार हेलीकॉप्टर से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ था।

Post a Comment

Previous Post Next Post