ब्राउन शुगर के साथ दो युवक गिरफ्तार,

                   "युवाओं में तेजी से फैल रही है ब्राउन शुगर की"         


REPORTER GODDA  : { ANKUSH KUMAR AKKI}

GODDA :  इन दिनों जिले में लगातार ब्राउन शुगर का मामला जारी और बढ़ता नजर आ है। इस मामले में कई नसेड़ीयों और इसका व्यापार करने वालों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जाता रहा है। फिर भी जिले में ब्राउन शुगर का मामला थामने का नाम नहीं ले रहा। क्यूंकि शायद अब शहर और जिले के युवा पूरी तरह से इस नशे की गिरफ्त में आ चुके हैं साथ ही आए दिन ब्राउन शुगर का नशा करने वालों की भी संख्या में भी तेजी से इजाफा देखा जा रहा है। जिसे अकेले रोक पाना अब प्रशासन के वश में नहीं बल्कि अब अभिवावको को युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए कड़े फैसले लेने ही होंगे, उन्हें अपने बच्चों पर कड़ी निगरानी रखनी ही होगी। 

रविवार को एक बार फिर से ब्राउन शुगर का मामला जिला प्रशासन की नजर में आया जहां रविवार को पुलिस अधीक्षक गोड्डा नाथू सिंह मीणा के निर्देशानुसार प्राप्त सूचना के आधार पर खटनई मोड़ के समीप एक मोटर साईकिल निबंधन संख्या जे०एच० 17 के 5371 पर सवार दो व्यक्ति नितिश कुमार उर्फ बाबू उम्र 25 वर्ष पिता मनोज कुमार चौधरी, सा०-शिवपुर, थाना- गोड्डा नगर, जिला गोड्डा एवं आर्यन झा उर्फ रमण झा उम्र 24 वर्ष पिता स्व० पुरूषोत्तम झा, सा० दुबराजपुर, थाना गोड्डा (मु०) वर्तमान ब्लॉक फिल्ड सिविल कोर्ट क्वाटर, गोड्डा, थाना गोड्डा नगर, जिला गोड्डा को ब्राउनसुगर के साथ पकड़ा गया है, जिस संदर्भ में गोड्डा (मु०) मोतिया ओ०पी० थाना कांड संख्या 298/2022, दिनांक 16/10/2022 धारा 21 (ए)/27/32 एन०डी०पी०एस० एक्ट दर्ज किया गया है। उक्त दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। गिरफ्तारी के दौरान दोनों युवकों के पास से एक पुड़िया ब्राउनसुगर, एल्युमिनियम फ्वाईल से बना पाईप जैसा दो पीस, एल्युमिनियम फ्वाईल का पाँच टुकड़ा बरामद किया गया साथ ही एक मोटर साईकिल भी जब्त किया गया है। इस छापामारी दल में पुलिस पदाधिकारी /कर्मी रणजीत कुमार चौधरी, औषधि निरीक्षक, गोड्डा, पु०अ०नि० अशोक कुमार, प्रभारी, मोतिया ओ०पी०, स०अ०नि० सहदेव प्रसाद, मोतिया ओ०पी०, हवलदार ओमशंकर गुप्ता मोतिया ओ०पी० रिर्जव गार्ड, आ०/ 347 सुरेश कुमार, मोतिया ओ०पी० रिर्जव गार्ड शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post