महगामा :  अनुमंडल स्तरीय झारखंड प्रदेश जल सहिया संघर्ष समिति महगामा अनुमंडल के तत्वावधान में बैठक आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष मृदुला देवी ने किया।

बैठक में महगामा,मेहरमा, ठाकुरगंगटी तथा बोआरीजोर प्रखंड की जल सहिया प्रतिनिधि भाग ली। बैठक में महासचिव श्री कुशवाहा ने संबोधित करते हुए कहा बहनों आज हेमंत सोरेन सरकार ने जलसहिया बहनों को रोड पर ला कर खड़ा कर दिया है जिसका जवाब संघर्ष के बल पर दिया जा सकता है।
     झारखंड प्रदेश जल सहिया संघर्ष समिति महागामा के तत्वावधान में बैठक आयोजित हुई

आज हेमंत सोरेन सरकार ने जलसहिया का मानदेय को हटा कर प्रोत्साहन राशि कर दिया है जबकि पिछले सरकार ने राज्य के जलसहिया का मानदेय एक हजार रुपया किया था परन्तु ये सरकार हठधर्मिता को पर कर दिया है।जिसको लेकर राज्य कमिटी के निर्देशानुसार दिनांक 13अक्टुवर से 19 अक्टूबर तक काला बिल्ला लगाकर काम कर रहे हैं।

ये काला बिल्ला लगाकर सरकार का विरोध दर्ज किया है अगर सरकार जलसहिया के मांगों कर पुनः विचार नहीं करते हैं तो राज्य की जलसहिया उग्र आन्दोलन करना मजबूरी होगी।
वहीं जिला महामंत्री नमिता देवी ने कहा यह सरकार महिला विरोधी सरकार है। तमाम अनुबंध कर्मियों को सरकार रोड लाने का काम किया है जिसको हम महिलाएं बर्दाश्त नहीं करेंगे।

सभा अध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यक्ष मृदुला देवी ने संबोधित करते हुए कहा हम जल सहिया को अपने हक और अधिकार के साथ अपनी लड़ाई को तेज करना होगा। अभी के दौर में मुखिया जलसहिया को परेशान कर रहा है,काम के बदले कमीशन की बात करना शुरू कर दिया है जिसका विरोध होना चाहिए।

फते आलम नेता महगामा ने संबोधित करते हुए कहा झारखंड में हेमंत सोरेन जलसहिया बहनों को पड़ताड़ित करना शुरू कर दिया है,आप जलसहिया बहनों एकजुटता का परिचय देना होगा, तभीआप अपने मांग हासिल कर सकते हैं। और अपनी आवाज को बुलंद करें आपकी मांगें जायज है और आपके मांग के साथ हुं ।

बैठक में मुरशीदा खातुन, उर्मिला देवी, पिंकी देवी,, रेणु देवी,रवीना खातुन,रुवी खातुन, चिंतामणि हांसदा, सविता देवी, रीता कुमारी, सुलेखा देवी, अभिलाषा देवी, बसन्ती देवी आदि दर्जनों जलसहिया बहनें उपस्थित हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post