Sach tak Bharat डेस्क
भागलपुर :- जिला के सुल्तानगंज में चार बच्चे की माँ के सर प्रेम का बुखार चढ़ गया और फिर ग्राम कचहरी ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। सुलतानगंज स्थित गनगनिया में एक पति ने पत्नी की खुशी के लिए उसको अपने प्रेमी के साथ विदा कर सात जन्मों का वादा वापस ले लिया।गनगनिया के ग्राम कचहरी में ये ऐतिहासिक फैसला हुआ है। श्रवण ने पत्नी पूजा को उसके प्रेमी के साथ न्यायिक प्रक्रिया पूरा करवाकर शादी करवा दी। इस दौरान काफी संख्या मे ग्रामीण मौजूद दिखे।
प्रेम और प्रेमी जोड़े साथ में बैठे हुए।
बताया जा रहा है कि 2012 में श्रवण की शादी बाँका के फुल्लीडुमर में पूजा से हुई थी। जिसके बाद पूजा ससुराल आयी और यहां उसकी मुलाकात छोटु से हुई जिसके बाद दोनो में इश्क हुआ और ये इश्क परवान चढ़ गया।
इधर श्रवण और पूजा के चार बच्चे हुए तो उधर पूजा और छोटु में प्रेम प्रसंग चलता रहा। कल ग्राम कचहरी मे कागजी प्रक्रिया के साथ पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ विदा कर दिया।
Post a Comment