दुमका: जिले के काठीकुंड में एक बार फिर एक आदिवासी नाबालिग युवती की शव पेड़ से लटकता बरामद किया गया है मामला काठीकुंड थाना क्षेत्र के बड़तल्ला गांव का है, मृतका की पहचान काठीकुंड थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव की दसवीं वर्ग की छात्रा के रुप में हुई है ।
बड़तल्ला गांव के बाहर एक पेड़ से लटकते शव को देख ग्रामीणों ने शोर मचाया और बाद में सुचना मिलते ही काठीकुंड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया है|बताया जा रहा है कि शव पुरी तरह खराब हो चुका है और काफी दुर्गंध आ रही है|इससे यह पता चलता है कि युवती की मौत कई दिनों पुर्व हो चुकी है|
पुलिस का कहना है कि,मामला हत्या या आत्महत्या का है यह जांच के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल पुलिस युवती के परिजनों से पुछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार मृतका अपने भाई बहन और दादी के साथ शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के आम्बाजोडा गांव में रहकर संटरीटा गर्ल्स हाई स्कूल में पढ़ रही थी। बताया जा रहा है कि मृतका का रामकुमार मरांडी नामक युवक से प्रेम संबंध था,और अक्सर लड़का मिलने के लिए रूम जाता था। जिसके कारण मकान मलिक ने कमरा खाली करने के लिए बोल दिया था।
पिता ने 26 सितंबर को जाकर बेटी को समझाया और परीक्षा खत्म होने तक मकान मलिक से रखने को कहा। लेकिन मृतका दुसरे ही दिन आम्बाजोडा गांव से अपने चाचा के गांव बड़तल्ला आ गई। बताया जा रहा है मृतका 7 अक्टूबर को बड़तल्ला गांव से घर जाने को बोलकर निकलीं थी। लेकिन घर नहीं पहुंची तो, परिजनों ने काफी खोजबीन की। लेकिन कहीं भी पता नहीं चल सका। परिजनों ने मृतका के प्रेमी रामकुमार मरांडी से 10 अक्टुबर को फ़ोन में बात भी की थी। जब कहीं नहीं मिली तो परिजनों ने 11 अक्टूबर को काठीकुंड थाना में नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला दर्ज कराया।
लेकिन परिजनों को 12 अक्टूबर को बेटी का बड़तल्ला गांव में शव मिलने की सूचना मिली और घटनास्थल पर पहूंचकर शव की पहचान की। थाना प्रभारी श्यामल कुमार मंडल ने बताया कि पिता ने मामला दर्ज कराया है, जांच शुरू कर दी गई हैं। भाजपा पूर्व मंत्री डां लुईस मरांडी काठीकुंड पहुंचकर नाबालिग लड़की के परिजनों से मिला और पुलिस को जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की हैं।
Post a Comment