बीते दिनों वी-मार्ट के सामने से मोटरसाइकिल चुराने की बात को कबूला
गोड्डा : पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा के निर्देशानुसार नगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा बुधवार की सुबह के करीब 6 बजे गोड्डा-भागलपुर रोड में ग्राम पकड़िया के समीप वाहन चेकिंग लगाया गया। वाहन चेकिंग के क्रम में गोड्डा से भागलपुर की ओर से एक सफेद-लाल रंग की अपाची मोटरसाईकिल में तीन व्यक्ति सवार होकर तेजी से जा रहे है। जिसे रुकने का इशारा करने पर तीनों अपराधी मोटरसाईकिल को रोक कर भागने लगे। अपराधी पर संदेह होने पर उन्हें पीछा कर पकड़ कर पूछ-ताछ किया गया। पूछ ताछ करने पर गाड़ी संबंधित कोई कागजात प्रस्तुत नही किया एवं चोरी की मोटरसाईकिल होने की बात बतलाया गया। जिसके बाद तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। इस संबंध में गोड्डा नगर थाना कांड संख्या 276/22, दिनांक 13.02.22 धारा 379/411/34 भा०द०वि० अंकित किया गया। अनुसंधान के क्रम में तीनों अपराधियों के बताये अनुसार गोड्डा रेलवे स्टेशन से एक चोरी का मोटरसाईकिल बिना नंबर का काले एवं ब्लू रंग का एच०एफ०डीलक्स मोटरसाईकिल बरामद किया गया। बीते दिनों अनुमंडल कार्यालय गोड्डा एवं भागलपुर रोड स्थित वी-मार्ट के पास से इसी गिरोह के लोगों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।
आरोपियों की गिरफ्तारी के दौरान एक अपाची मोटरसाईकिल बिना रजिस्ट्रेशन नंबर का, एक एचएफ डीलक्स मोटरसाईकिल बिना रजिस्ट्रेशन नंबर का जप्त किया गया। तीनों गिरफ्तार अभियुक्त बादल कुमार, पे०- बबलू मंडल, सा०- पुरानी सराय थाना नाथनगर, दूसरा चन्दन कुमार मंडल, पे० अशोक मंडल, सा० पक्की सराय थाना घोघा (ओपी) और तीसरा सुरज कुमार, पे०- बिनोद मंडल, सा०- बिहारीपुर, थाना- मधुसुदनपुर (ओ०पी०), तीनों जिला- भागलपुर (बिहार) के रूप में पहचान की गई है। इस अनुसंधान एवं छापामारी दल में उपेन्द्र कुमार महतो, पु०नि० सह थाना प्रभारी, नगर थाना, गोड्डा, पु०अ०नि० गजेश कुमार, पु०अ०नि० कश्यप गौतम, स०अ०नि० सेलाय गोप, नगर थाना सशस्त्र बल मौजूद थे।
Post a Comment