संवाददाता : गोड्डा, झारखंड 


गोड्डा जिले के ललमटिया में टाइगर क्लब द्वारा चौथे दो दिवसीय वॉलीबॉल लीग टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। सभी टीमों के लिए प्रवेश निःशुल्क रखा गया है।




टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार के रूप में 10,000 रुपये और द्वितीय पुरस्कार के रूप में 5,000 रुपये निर्धारित किए गए हैं। टूर्नामेंट का उद्घाटन ललमटिया थाना प्रभारी रौशन कुमार ने किया। उन्होंने महागामा और बाराहाट के बीच खेले गए उद्घाटन मैच का फीता काटा।


इस आयोजन में क्लब के अध्यक्ष अभिषेक राज, सचिव मनोज लोहार, कोषाध्यक्ष आर्यन कुमार और संतोष मोदी, उपाध्यक्ष आशीष कुमार, उपसचिव ओम कुमार तथा अनिकेत कुमार उपस्थित रहे। रेफरी की भूमिका भास्कर कुमार ने निभाई। संरक्षक के रूप में अनिल साह, पवन केशरी, लक्ष्मण कुमार महतो, मनीष कुमार, मंटू ठाकुर और मुन्ना भारती मौजूद थे।




मुख्य अतिथि थाना प्रभारी रौशन कुमार ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि ऐसे खेल आयोजनों से युवाओं में खेल भावना विकसित होती है और आपसी भाईचारा मजबूत होता है।


इस टूर्नामेंट में दूर-दराज से आई टीमों ने भी हिस्सा लिया है। इनमें महागामा, बाराहाट, गोड्डा, CISF, ब्लैक पार्टनर, इंडोर स्टेडियम देवघर, हावड़ा और नयानगर जैसी टीमें शामिल हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post