संवाददाता : गोड्डा, झारखंड 


गोड्डा जिले के राजमहल कोल परियोजना क्षेत्र के अंतर्गत तालझारी गांव के विस्थापितों के लिए बनाए गए डुमरिया पुनर्वास स्थल का गोड्डा उपायुक्त अंजलि यादव ने निरीक्षण किया। स्थल पहुंचने पर ईसीएल राजमहल परियोजना ललमटिया के महाप्रबंधक अरूपा नन्द नायक ने उन्हें पौधा भेंट कर सम्मानित किया।




निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने स्थल के नक्शे की जानकारी ली। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया। नव-निर्मित विद्यालय भवन की दीवारों में दरारें और कमरों में पानी रिसाव की शिकायत सामने आई। 




वहीं निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अत्यंत छोटे आकार का बना हुआ था। इसे देखकर उपायुक्त ने नाराजगी जताई और कहा कि इतने छोटे स्वास्थ्य केंद्र में लोग कैसे इलाज करा पाएंगे। उन्होंने कहा कि विस्थापितों के लिए एक उचित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) होना जरूरी है। ताकि यहां बसने वाले विस्थापितों को स्वास्थ्य लाभ अच्छे से मिल सकें।  वहीं उपयुक्त ने निरक्षण के दौरान कहते दिखी की नक्शे के मुताबिक काम कहीं नहीं दिख रहा। इतने बड़े विस्थापित आबादी के लिए इतने छोटे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से इलाज कैसे संभव होगा? अस्पताल में स्टोर रूम, वैक्सीनेशन रूम, महिला व बच्चों के लिए अलग व्यवस्था ज़रूरी है।




उपायुक्त ने स्पष्ट रूप से ईसीएल के अधिकारीयों को कहा कि विस्थापितों को शिक्षा, संस्कृति और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं बेहद जरूरी हैं। इसके अलावा पानी, सड़क,खेल मैदान व अन्य मूलभूत सुविधाएं देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विस्थापितों की संस्कृति और शिक्षा से जुड़े रहने की व्यवस्था भी आवश्यक है।

मौके पर गोड्डा पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार गोड्डा डीडीसी दीपक दुबे, डीएफओ पवन बाग, एसी प्रेमलता मुर्मू, महागामा अनुमंडल पदाधिकारी आलोक वरण केसरी, और ईसीएल के GM OP दिनेश शर्मा व अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post