संवाददाता : देवघर, झारखंड 


देवघर से अहले सुबह एक दुखद घटना सामने आ रही है। मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया चौक के समीप एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। कांवरियों से भरी एक बस और एक ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई।




हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही कई कांवरियों की दर्दनाक मौत होने की सूचना मिल रही है, जबकि दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच चुका है और राहत एवं बचाव कार्य जारी है। हादसे के कारण इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।


हालांकि इस घटना को लेकर अब तक प्रशासनिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post