गोड्डा : ठाकुरगंगटी प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी बिजय कुमार की अध्यक्षता में जन समस्या निवारण के लिए समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें मौके पर प्रखंड प्रमुख, थाना प्रभारी, पंचायत समिति एवं विभिन्न विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। वहीं आयोजित इस बैठक में उपस्थित क्षेत्र के सभी मौजूद सदस्यों ने बारी- बारी से अपने अपने क्षेत्र की समस्या को रखा।

 जिसमें सड़क पर जल जमाव, बैंक में खाता खोलना, कृषि ऋण, आंगनबाड़ी केंद्र में सही तरीके से पढ़ाई नहीं होने, क्षेत्र में दैनिक उपयोग व पेयजल के लिए खराब चापानल, खराब जलमिनार की मरम्मती, थाना में किसी व्यक्ति द्वारा किसी कार्य के लिए पैसे की मांग करना, पशुपालन विभाग में पंचायत भवन में कागजी कार्य न होना, सड़क पर जल जमाव आदि समस्या को भी रखा गया जहां उपस्थित अधिकारियों ने जल्द ही समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post