मेहरमा : प्रखंड क्षेत्र के मेहरमा थाना अंतर्गत एनएच 133 गोड्डा- पिरपैंंती मुख्य मार्ग पर बुधवार अहले सुबह एक बड़ी सड़क दुघर्टना में एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एनएच 133 पर अवस्थित डोय पुल सौरीचकला मोड़ के पास दुर्घटना हुई, जिसमें व्यक्ति का सर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया , जिसके कारण व्यक्ति का घटनास्थल पर ही मौत हो गया। 

जिसके बाद मेहरमा थाना की  पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेज दिया गया। वहीं व्यक्ति का नाम नरेश कापरी ग्राम- खट्टी थाना - बलबड्डा प्रखंड - मेहरमा जिला गोड्डा बताया गया। वहीं बताया जा रहा है कि व्यक्ति हमेशा साईकिल से ही चलते थे । 

और आज भी किसी काम से साईकिल लेकर ही बाराहाट निकले थे उसी दौरान सड़क दुघर्टना में उनका मौत हो गया। वहीं उनके मौत की सूचना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं बताया जाता है कि मृत व्यक्ति नरेश कापरी को तीन बेटे हैं जिनमें एक बेटा सीआरपीएफ में है । खबर लिखे जाने तक यह पता नहीं चल पाया था कि किस गाड़ी से दुर्घटना हुई है। वहीं वाहन धक्का मारकर भागने में सफल रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post