जिसके बाद मेहरमा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेज दिया गया। वहीं व्यक्ति का नाम नरेश कापरी ग्राम- खट्टी थाना - बलबड्डा प्रखंड - मेहरमा जिला गोड्डा बताया गया। वहीं बताया जा रहा है कि व्यक्ति हमेशा साईकिल से ही चलते थे ।
और आज भी किसी काम से साईकिल लेकर ही बाराहाट निकले थे उसी दौरान सड़क दुघर्टना में उनका मौत हो गया। वहीं उनके मौत की सूचना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं बताया जाता है कि मृत व्यक्ति नरेश कापरी को तीन बेटे हैं जिनमें एक बेटा सीआरपीएफ में है । खबर लिखे जाने तक यह पता नहीं चल पाया था कि किस गाड़ी से दुर्घटना हुई है। वहीं वाहन धक्का मारकर भागने में सफल रहा।
Post a Comment