अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महागामा नगर इकाई द्वारा आगामी 15 अगस्त पर तिरंगा यात्रा के आयोजन हेतु सनसाइन पब्लिक स्कूल , टीचर्स कॉलोनी में बैठक की गई। बैठक को संचालित कर रहे अभाविप के विभाग संयोजक सुमित कुमार ने बताया कि आज की यह बैठक तिरंगा यात्रा की संख्या , धनसंग्रह, यात्रा रूट, दीवाल लेखन, पोस्टर विमोचन, जैसे विभिन्न विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा के लिए बुलाई गई थी। आप सभी को ध्यान हैं की विद्यार्थी परिषद की ओर से पिछले दो वर्षो से हमारे वीर शहीदों की याद में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पर तिरंगा यात्रा के माध्यम से आम जनमानस में देशभक्ति की भावना संचार हो सके, इसके लिए हम तिरंगा यात्रा जैसा विशाल आयोजन करते आ रहे हैं।
हमारी यह तिरंगा यात्रा 15 अगस्त दिन के 11 बजे से मां दुर्गा मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होते हुए केचुआ चौक - मेन रोड बसुआ चौक - ECL मुख्य गेट होते हुए राजेंद्र स्टेडियम ऊर्जानगर में समाप्त की जानी है। इस बार के तिरंगा यात्रा में स्वामी विवेकानंद, भगत सिंह, राजगुरु , सुखदेव, बाबा साहेब आंबेडकर, लक्ष्मीबाई, महात्मा गांधी, केशव बलिराम हेडगेवार, सिद्धू- कान्हू, सुभाषचंद्र बोस जैसे वीर सेनानियों की झांकियां मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगी। अतः आप सभी राष्ट्रभक्तों से आग्रह है कि विशाल तिरँगा यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर राष्ट्रहित में अपनी सहभागिता दर्ज करायें। आज के इस बैठक में जिला संयोजक सुमित मंडल, नगर मंत्री निशांत कुमार,सूरज पोद्दार, नगर उपाध्यक्ष संजीव झा, नगर सह मंत्री मणि राउत, अमित कुमार ,दीपशिखा कुमारी, कलामंच संयोजक मुस्कान कुमारी, कोचिंग प्रमुख सुधांशु निगम, कोषाध्यक्ष अजय कुमार, मनीष कुमार ,शिवम शर्मा ,साक्षी कुमारी, धर्मेंद्र कुमार, अनुज कुमार, बंटी कुमार सहित अभाविप के अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहें।
Post a Comment